मंदसौर। बीती रात शामगढ़ में एक निजी बैंक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से बैंक में रखा सामान जलकर राख हो गया. आधी रात के वक्त अचानक लगी आग में बैंक का फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए. हालांकि पुलिसकर्मी की सजगता से यहां और बड़ा हादसा होने से टल गया. (Late night private bank fire)
लॉकर में होने के कारण बच गया कैशः गनीमत रही कि जिस बिल्डिंग में बंधन नामक बैंक संचालित होती है, उसी बिल्डिंग में पुलिसकर्मी नितेश तिवारी, रामकरण गुर्जर और सुरेंद्र सिंह के अलावा एक निजी कंपनी के कर्मचारी किराये पर रहते हैं. लिहाजा समय रहते उन्हें घटना की जानकारी लग गई और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर तत्काल काबू पा लिया. हालांकि इस घटना में बैंक में रखा तमाम कैश लॉकर में पड़ा होने से सुरक्षित बच गया है. (Cash safe because of the locker)
VIDEO: कोऑपरेटिव बैंक में लगी भीषण आग, कम्प्यूटर समेत अन्य दस्तावेज जले
ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी ने फायर ब्रिगेड को दी सूचनाः रात 2 बजे के करीब आरक्षक नितेश तिवारी ड्यूटी कर कमरे पर लौटा. उसे कुछ जलने की बू आई और निचली मंजिल पर आकर जब उसने खिड़कियों से धुआं निकलता देखा तो तत्काल थाने पर फोन कर दिया. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात रामकरण गुर्जर नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंच गया. दमकल कर्मियों ने बाहर से ही प्रेशर देकर आग को काबू में कर लिया. इस मामले में निजी बंधन बैंक प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है. राजपूत पैलेस नामक बिल्डिंग में संचालित हो रही इस बैंक में बैंक प्रबंधन ने यहां फायर अलार्म भी नहीं लगा रखा है. यदि आग विकराल रूप लेती तो ऊपरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोग भी हादसे की चपेट में आ सकते थे. इस मामले में शामगढ़ थाना पुलिस अब जांच कर रही है. (Policeman returned from duty informed fire brigade)