ETV Bharat / state

स्व. डॉ आरएम सोजतिया संस्थान करेगी राहत सामाग्री किट का वितरण, जरूरतमंदों को मिलेगी राहत - lock down effect in mandsaur

मंदसौर के भानपुरा में स्व. डॉ आर एम सोजतिया संस्थान कल यानि सोमवार से गरीब तबके और आदिवासी लोगो को राहत सामग्री की किट बांटेगी, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.

late dr R M Sojatia organization
सोजतिया संस्थान करेगी राहत सामाग्री किट का वितरण
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:54 AM IST

मंदसौर। जिले के भानपुरा में सुभाष कुमार सोजतिया पूर्व मंत्री और सोजतिया परिवार द्वारा संचालित स्व. डॉ आर एम सोजतिया संस्थान द्वारा कल यानि सोमवार से भानपुरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के 4000 आदिवासी और गरीब परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट बांटे जाएंगे. जिसमें लोगों के ये सामान दिए जाएंगे.

सोजतिया संस्थान करेगी राहत सामाग्री किट का वितरण


-5 किलो आटा


-1 किलो चावल


-1 डेटॉल साबुन


-1 किलो दाल


-1 लीटर कुकिंग ऑइल


-1 पैकेट चायपत्ति


-1 किलो शक्कर


-1 किलो नमक

-मिर्च, धनिया और मसाले

-मास्क

20 हजार गरीबों को मिलेगा खाना

ये पैकेट जो बांटे जा रहे हैं इससे सीधे तौर पर 20 हजार गरीबों को 5 दिन का खाना मिलेगा. इस एक पैकेट से 5 लोग 5 दिन तक खाना खा सकेंगे. भानपुरा तहसील में रविवार से इसका वितरण किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में गरोठ तहसील क्षेत्र में जल्द ही इसी प्रकार की किट का वितरण पार्टी के कार्यकर्ताओं से सामंजस्य बिठाकर किया जाएगा.

मंदसौर। जिले के भानपुरा में सुभाष कुमार सोजतिया पूर्व मंत्री और सोजतिया परिवार द्वारा संचालित स्व. डॉ आर एम सोजतिया संस्थान द्वारा कल यानि सोमवार से भानपुरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के 4000 आदिवासी और गरीब परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट बांटे जाएंगे. जिसमें लोगों के ये सामान दिए जाएंगे.

सोजतिया संस्थान करेगी राहत सामाग्री किट का वितरण


-5 किलो आटा


-1 किलो चावल


-1 डेटॉल साबुन


-1 किलो दाल


-1 लीटर कुकिंग ऑइल


-1 पैकेट चायपत्ति


-1 किलो शक्कर


-1 किलो नमक

-मिर्च, धनिया और मसाले

-मास्क

20 हजार गरीबों को मिलेगा खाना

ये पैकेट जो बांटे जा रहे हैं इससे सीधे तौर पर 20 हजार गरीबों को 5 दिन का खाना मिलेगा. इस एक पैकेट से 5 लोग 5 दिन तक खाना खा सकेंगे. भानपुरा तहसील में रविवार से इसका वितरण किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में गरोठ तहसील क्षेत्र में जल्द ही इसी प्रकार की किट का वितरण पार्टी के कार्यकर्ताओं से सामंजस्य बिठाकर किया जाएगा.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.