मंदसौर। जिले के भानपुरा में सुभाष कुमार सोजतिया पूर्व मंत्री और सोजतिया परिवार द्वारा संचालित स्व. डॉ आर एम सोजतिया संस्थान द्वारा कल यानि सोमवार से भानपुरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के 4000 आदिवासी और गरीब परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट बांटे जाएंगे. जिसमें लोगों के ये सामान दिए जाएंगे.
-5 किलो आटा
-1 किलो चावल
-1 डेटॉल साबुन
-1 किलो दाल
-1 लीटर कुकिंग ऑइल
-1 पैकेट चायपत्ति
-1 किलो शक्कर
-1 किलो नमक
-मिर्च, धनिया और मसाले
-मास्क
20 हजार गरीबों को मिलेगा खाना
ये पैकेट जो बांटे जा रहे हैं इससे सीधे तौर पर 20 हजार गरीबों को 5 दिन का खाना मिलेगा. इस एक पैकेट से 5 लोग 5 दिन तक खाना खा सकेंगे. भानपुरा तहसील में रविवार से इसका वितरण किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में गरोठ तहसील क्षेत्र में जल्द ही इसी प्रकार की किट का वितरण पार्टी के कार्यकर्ताओं से सामंजस्य बिठाकर किया जाएगा.