मंदसौर। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज गया है. 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मंदसौर की सुवासरा सीट भी शामिल है. चुनाव तारीखों का एलान होने के बाद क्षेत्र में नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. आज सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने आम सभा कर सीएम शिवराज सिंह व मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गंभीर आरोप लगाए.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, प्रियव्रत सिंह और मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी शामगढ़ पहुंचे, यहां के नीम चौक पर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के समर्थन में गांधी चौक पर आम सभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने हरदीप सिंह डंग को बिकाऊ लाल की उपाधि देते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने लोकतंत्र की हत्या कर मध्य प्रदेश को कलंकित करने का काम किया है.
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को विधानसभा की जनता इस बार जरूर सबक सिखाए, नहीं तो ये आने वाले समय में फिर बिक जाएंगे