मंदसौर। प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी आज मंदसौर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदसौर के हाकी एस्ट्रोटर्फ मैदान का लोकापर्ण कर मैदान पर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. छात्र खिलाड़ियों संभाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के चयन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए खेल मंत्री से शिकायत की. जिस पर मंत्री जीतू पटवारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
करीब 2 घंटे देर से पहुंचे मंत्री ने माफी मांग कर प्रदेश के तमाम खिलाड़ियों से मुलाकात की. जबकि खिलाड़ियों से संवाद भी किया. संवाद के दौरान कबड्डी खिलाड़ी आयुषी चौहान ने पिछले महीने हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन को लेकर हुए भेदभाव की मंत्री से की. छात्रा ने बताया चयन करने वाली कमेटी और उसके कोच राजेश गिरोटियां को तत्काल पद से हटाया जाए.
छात्रा की शिकायत पर खेल मंत्री ने संभाग के अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहली बार खेल प्रतिभाओं शासकीय नौकरियों में मौका देने के लिए पांच प्रतिशत अंक देने का प्रावधान कर रही है. जिससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रतिभा चयन और शिक्षा प्राप्त कर चुके बेरोजगारों के लिए उनकी सरकार उद्योग धंधों के विकास पर ध्यान दे रही है.