ETV Bharat / state

मंदसौर के कई गांवों में पहुंचा राजस्थान से आया टिड्डी दल, कीटनाशक दवाइयों का किया गया छिंड़काव - मंदसौर किसान

राजस्थान की तरफ से भारी संख्या में टिड्डी दल दसौर की 3 तहसीलों के कई गांव में घुस गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर के जरिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया.

Hundreds of locust crews arrived in several villages of Mandsaur from Rajasthan
गांव पहुंचा टिड्डी दल
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:36 PM IST

Updated : May 19, 2020, 9:13 PM IST

मंदसौर। राजस्थान की तरफ से भारी संख्या में टिड्डी दल सीमावर्ती जिले मंदसौर की 3 तहसीलों के कई गांव में घुस गए हैं. बीती रात यह कीड़े भानपुरा, गरोठ और मल्हारगढ़ तहसीलों के कई गांव में उत्पात मचाते रहे. लिहाजा कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारीयों ने रात भर इन के झुंडों पर नियंत्रण करने के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया.

मंदसौर के कई गांव पहुंचा टिड्डी का दल

राजस्थान के कोटा और चित्तौड़ जिले की तरफ से भारी मात्रा में आए टिड्डी दल मल्हारगढ़ तहसील के खोखरी,रणायरा और तखतपुरा के अलावा भानपुरा तहसील के आभा खेड़ी और गरोठ तहसील के बोलिया मगरा में उत्पात मचाया. इन टिड्डों पर नियंत्रण करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र और उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर के जरिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया.

जिला प्रशासन ने टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने के लिए और खेतों में इनके ठहरने की रोकथाम करने के लिए किसानों से थालिया और ढोल बजाने के अलावा खेतों की जुताई करने की अपील की है. टिड्डी दल कल सुबह से ही मंदसौर की जिले की सीमा में घुस गया है. हवा के बहाव के साथ अब उनके रतलाम और जिले की तरफ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इन हालातों में जिला प्रशासन ने दोनों जिलों के अधिकारियों को भी इस प्राकृतिक आपदा की सूचना दे दी है.

मंदसौर। राजस्थान की तरफ से भारी संख्या में टिड्डी दल सीमावर्ती जिले मंदसौर की 3 तहसीलों के कई गांव में घुस गए हैं. बीती रात यह कीड़े भानपुरा, गरोठ और मल्हारगढ़ तहसीलों के कई गांव में उत्पात मचाते रहे. लिहाजा कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारीयों ने रात भर इन के झुंडों पर नियंत्रण करने के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया.

मंदसौर के कई गांव पहुंचा टिड्डी का दल

राजस्थान के कोटा और चित्तौड़ जिले की तरफ से भारी मात्रा में आए टिड्डी दल मल्हारगढ़ तहसील के खोखरी,रणायरा और तखतपुरा के अलावा भानपुरा तहसील के आभा खेड़ी और गरोठ तहसील के बोलिया मगरा में उत्पात मचाया. इन टिड्डों पर नियंत्रण करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र और उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर के जरिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया.

जिला प्रशासन ने टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने के लिए और खेतों में इनके ठहरने की रोकथाम करने के लिए किसानों से थालिया और ढोल बजाने के अलावा खेतों की जुताई करने की अपील की है. टिड्डी दल कल सुबह से ही मंदसौर की जिले की सीमा में घुस गया है. हवा के बहाव के साथ अब उनके रतलाम और जिले की तरफ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इन हालातों में जिला प्रशासन ने दोनों जिलों के अधिकारियों को भी इस प्राकृतिक आपदा की सूचना दे दी है.

Last Updated : May 19, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.