ETV Bharat / state

पीछे के दरवाजे से चल रहा था होटल, SDM ने मारा छापा, सामान जब्त - मंदसौर कोरोना केस

मंदसौर जिले के गरोठ में होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. होटल संचालक पीछे के दरवाजे से होटल चला रहा था. जिसकी शिकायत के बाद SDM ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा.

hotel was running through the back door in mandsaur
होटल में SDM आरपी वर्मा ने मारा छापा
author img

By

Published : May 10, 2021, 4:54 PM IST

मंदसौर। कोरोना कर्फ्यू के कारण जिले में इस समय सभी दुकानें बंद हैं. लेकिन गरोठ में एक होटल संचालक पीछे के दरवाजे से होटल चला रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर SDM आरपी वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा. इस दौरान करीब एक क्विंटल नमकीन और 50 किलो मिठाई भी जब्त की गई.

होटल से नमकीन, मिठाई समेत कई सामान जब्त

पीछे के दरवाजे से चला रहा था होटल

दरअसल होटल का नाम मुकद्दर का सिकंदर है, जो कि काफी समय से कोरोना कर्फ्यू के बाद भी संचालित किया जा रहा था. होटल संचालक पीछे के दरवाजे से अपना व्यापार चला रहा था. मामले की भनक जैसे ही SDM आरपी वर्मा को लगी, तो उन्होंने फौरन मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. राजस्व पुलिस और नगर परिषद की इस संयुक्त कार्रवाई में होटल में छापा मारा गया और मौके से एक क्विंटल नमकीन और करीब 50 किलो मिठाई जब्त की गई. होटल से घरेलू गैस सिलेंडर और एक गैस भट्टी भी जब्त की गई है.

hotel was running through the back door in mandsaur
पीछे के दरवाजे से चल रहा था होटल

होटल में चल रही थी शादी, पुलिस ने दी समझाइश तो उठे सवाल

पुलिस ने आरोपी होटल संचालक के खिलाफ फिलहाल धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई के दौरान गरोठ तहसीलदार पंकज जाट, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, गरोठ थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

मंदसौर। कोरोना कर्फ्यू के कारण जिले में इस समय सभी दुकानें बंद हैं. लेकिन गरोठ में एक होटल संचालक पीछे के दरवाजे से होटल चला रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर SDM आरपी वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा. इस दौरान करीब एक क्विंटल नमकीन और 50 किलो मिठाई भी जब्त की गई.

होटल से नमकीन, मिठाई समेत कई सामान जब्त

पीछे के दरवाजे से चला रहा था होटल

दरअसल होटल का नाम मुकद्दर का सिकंदर है, जो कि काफी समय से कोरोना कर्फ्यू के बाद भी संचालित किया जा रहा था. होटल संचालक पीछे के दरवाजे से अपना व्यापार चला रहा था. मामले की भनक जैसे ही SDM आरपी वर्मा को लगी, तो उन्होंने फौरन मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. राजस्व पुलिस और नगर परिषद की इस संयुक्त कार्रवाई में होटल में छापा मारा गया और मौके से एक क्विंटल नमकीन और करीब 50 किलो मिठाई जब्त की गई. होटल से घरेलू गैस सिलेंडर और एक गैस भट्टी भी जब्त की गई है.

hotel was running through the back door in mandsaur
पीछे के दरवाजे से चल रहा था होटल

होटल में चल रही थी शादी, पुलिस ने दी समझाइश तो उठे सवाल

पुलिस ने आरोपी होटल संचालक के खिलाफ फिलहाल धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई के दौरान गरोठ तहसीलदार पंकज जाट, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, गरोठ थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.