मंदसौर। विधानसभा के उपचुनाव आते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग तेज कर दी है, उन्होंने शिवराज सिंह को चुनाव के पहले किया गया वादा निभाने की मांग की है.
अतिथि शिक्षकों समेत तमाम कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग की है. संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, '3 साल पहले सुवासरा दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनको नियमित करने का वादा किया था, लेकिन उसके बाद ना तो कांग्रेस सरकार और ना ही शिवराज सरकार ने उनकी मांग पूरी की है. अतिथि शिक्षकों का कहना है कि, यदि शिवराज सिंह उन्हें नियमितीकरण करने के मामले में विचार करते हैं, तो आगामी चुनाव में वे और उनके परिवारों से जुड़े तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे.
एक तरफ किसान, क्षेत्र में चंबल सिंचाई योजना और बेरोजगार औद्योगिक विकास की मांग कर रहे हैं. वही व्यापारी वर्ग और सरकारी कर्मचारियों ने भी सरकार पर दबाव डालना शुरू कर दिया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के लिए ये चुनाव आसान नहीं होने वाला है.