मंदसौर। यात्री संख्या के सर्वे के आधार पर रेल विभाग ने मंदसौर और नीमच के अलावा चित्तौड़ जिले के वासियों को बड़ी सौगात दी है. देहरादून से चलकर बांद्रा जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का रूट कोटा के बाद बदलकर रामगंज मंडी, सुवासरा और नागदा से हटाया गया है. ये ट्रेन अब कोटा और रतलाम के बीच चित्तौड़, नीमच और मंदसौर ट्रैक पर चलेगी. अनलॉक के बाद जैसे ही रेलवे ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरु होगा, इसी दौरान ये ट्रेन इस ट्रैक पर चलेगी.
दिल्ली और मुंबई शहरों से सीधे जोड़ने वाली सौगात के बाद एक तरफ मंदसौर और नीमच रेलवे स्टेशनों से जुड़े लोग खुश हैं, दूसरी तरफ मंदसौर जिले के ही शामगढ़ गरोठ और सुवासरा स्टेशनों से जुड़े लोगों में नाराजगी साफ देखी जा रही है. रेलवे ने यात्री संख्या और जरूरत के सर्वे के आधार पर इस ट्रेन के रूट में बदलाव किया है.
इस बदलाव के बाद सुवासरा सर्कल के लोग सांसद सुधीर गुप्ता से नाराज हैं. इधर ट्रेन के ठहराव को लेकर दलोदा और पिपलिया मंडी के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर रेलवे से मांग की है. शामगढ़ सुवासरा सर्कल के लोगों की नाराजगी के मामले में सांसद सुधीर गुप्ता ने किसी इलाके की सुविधा चुने जाने की बात से इनकार करने के बजाय इसे रेलवे की रूटीन प्रक्रिया बताया है.