ETV Bharat / state

शौचालय के लिए धरने पर बैठीं छात्राएं, आठ दिन के भीतर होगा निर्माण - मंदसौर न्यूज

मंदसौर के शामगढ़ में शौचालय बनाने की मांग को लेकर कुछ बच्चियां धरने पर बैठ गईं. बच्चियों ने बताया कि सब्जी के मंडी के साथ ही इलाके के कई जगहों पर शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से महिलाओं को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है.

girls-protest-demonstration-for-construction-of-toilets-in-shamgarh-of-mandsaur
शौचालय के लिए धरने पर बैठीं छात्राएं
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 6:53 AM IST

मंदसौर। देश भर में स्वच्छ भारत के तहत शौचालयों का निर्माण हो रहा है. कई गांव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, लेकिन मंदसौर का शामगढ़ अब भी इन कवायदों से अछूता है. यही वजह है कि रविवार की शाम कुछ छात्राओं ने भीड़ भाड़ वाले हाट बाजार में धरना शुरु कर दिया. उन्होने पूरे इलाके साथ ही सब्जी मंडी में महिलाओं के लिए शौचालय और स्थाई सब्जी मंडी बनाने की है. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद बच्चियों ने धरना खत्म कर दिया.

शौचालय के लिए धरने पर बैठीं छात्राएं

मामला मंदसौर के शामगढ़ का है, जहां शौचालय बनाने की मांग को लेकर कुछ बच्चियां धरने पर बैठ गईं. बच्चियों ने बताया कि सब्जी के मंडी के साथ ही इलाके के कई जगहों पर शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से महिलाओं को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपनिरिक्षक शैलेन्द्र सिंह कनेश ने बच्चों को समझाइश देकर उन्हे मौके से उठाया.

उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी बात नगर पंचायत के जिम्मेदारों से हो गई है. जिसके बाद 8 दिन में महिला टॉयलेट सुविधा हो जाने की समझाइश के बाद बच्चियों ने धरना खत्म कर दिया. साथ ही बच्चियों का कहना है कि 8 दिन में टॉयलेट नहीं बनता है तो हम फिर से सैकड़ों महिलाओं के साथ यहीं पर धरना देंगे.

मंदसौर। देश भर में स्वच्छ भारत के तहत शौचालयों का निर्माण हो रहा है. कई गांव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, लेकिन मंदसौर का शामगढ़ अब भी इन कवायदों से अछूता है. यही वजह है कि रविवार की शाम कुछ छात्राओं ने भीड़ भाड़ वाले हाट बाजार में धरना शुरु कर दिया. उन्होने पूरे इलाके साथ ही सब्जी मंडी में महिलाओं के लिए शौचालय और स्थाई सब्जी मंडी बनाने की है. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद बच्चियों ने धरना खत्म कर दिया.

शौचालय के लिए धरने पर बैठीं छात्राएं

मामला मंदसौर के शामगढ़ का है, जहां शौचालय बनाने की मांग को लेकर कुछ बच्चियां धरने पर बैठ गईं. बच्चियों ने बताया कि सब्जी के मंडी के साथ ही इलाके के कई जगहों पर शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से महिलाओं को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपनिरिक्षक शैलेन्द्र सिंह कनेश ने बच्चों को समझाइश देकर उन्हे मौके से उठाया.

उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी बात नगर पंचायत के जिम्मेदारों से हो गई है. जिसके बाद 8 दिन में महिला टॉयलेट सुविधा हो जाने की समझाइश के बाद बच्चियों ने धरना खत्म कर दिया. साथ ही बच्चियों का कहना है कि 8 दिन में टॉयलेट नहीं बनता है तो हम फिर से सैकड़ों महिलाओं के साथ यहीं पर धरना देंगे.

Intro:सब्जी मंडी में टॉयलेट की मांग को लेकर बच्चियां बेटी धरने पर
शामगढ
मंदसौर जिले की शामगढ़ में आज शाम को कुछ बच्चे शामगढ़ सब्जी मंडी पर आकर आज रविवार होने के कारण हॉट बाजार लगा हुआ था भीड भाङ वाली जगह पर बिछा कर बच्चीया हाथ में तखती लेकर सब्जी बाजार में धरने पर बैठ गई जब उन बच्चों से पूछा गया तो उनका कहना था की हमारे इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए टॉयलेट नहीं होने के कारण महिलाएं खुले में शौच करती है इसलिए हमारी मांग है कि सब्जी मंडी मैं महिला टॉयलेट बनाया जाएBody:सब्जी मंडी में टॉयलेट की मांग को लेकर बच्चियां बेटी धरने पर
शामगढ
मंदसौर जिले की शामगढ़ में आज शाम को कुछ बच्चे शामगढ़ सब्जी मंडी पर आकर आज रविवार होने के कारण हॉट बाजार लगा हुआ था भीड भाङ वाली जगह पर बिछा कर बच्चीया हाथ में तखती लेकर सब्जी बाजार में धरने पर बैठ गई जब उन बच्चों से पूछा गया तो उनका कहना था की हमारे इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए टॉयलेट नहीं होने के कारण महिलाएं खुले में शौच करती है इसलिए हमारी मांग है कि सब्जी मंडी मैं महिला टॉयलेट बनाया जाए कुछ ही देर बाद एस आई पुलिस थाने से आए और बच्चों को समझाया और बच्चों ने एस आई की बात को मानते हुए 8 दिन में महिला टॉयलेट सुविधा हो जाने की समझाइश के बाद धरना खत्म कर दिया उनका कहना है कि यदि 8 दिन में टॉयलेट नहीं बनता है तो हम फिर से यही पर धरना देंगे पुलिस ने बताया कीहमारी बात नगर पंचायत से हो चुकी है 8 दिन के अंदर अंदर महिला टॉयलेट बना दिया जाएगा

1 बाईट-- ऐश्वर्या जोशी

2 बाईट - जिया विश्वकर्मा

3 बाईट - उपनिरिक्षक - शेलेन्द्र सिंह कनेशConclusion:सब्जी मंडी में टॉयलेट की मांग को लेकर बच्चियां बेटी धरने पर
शामगढ
मंदसौर जिले की शामगढ़ में आज शाम को कुछ बच्चे शामगढ़ सब्जी मंडी पर आकर आज रविवार होने के कारण हॉट बाजार लगा हुआ था भीड भाङ वाली जगह पर बिछा कर बच्चीया हाथ में तखती लेकर सब्जी बाजार में धरने पर बैठ गई जब उन बच्चों से पूछा गया तो उनका कहना था की हमारे इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए टॉयलेट नहीं होने के कारण महिलाएं खुले में शौच करती है इसलिए हमारी मांग है कि सब्जी मंडी मैं महिला टॉयलेट बनाया जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.