मंदसौर। नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर सरकार के उस कदम को लेकर राजनीतिक हलकों से तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व वाणिज्य मंत्री नरेंद्र नाहटा ने मोदी सरकार के उस फैसले को देश हित में पूरी तरह गलत ठहराया है. नाहटा ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट देखी गई है. देश की नामी-गिरामी आर्थिक एजेंसियों के अलावा अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए, नाहटा ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में जीडीपी गिरी है.
नरेंद्र नाहटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बगैर सोचे समझे राजनीतिक फैसला लेते हुए देश पर नोटबंदी थोप दी थी. प्रधानमंत्री के उस फैसले से, देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस फैसले की वजह से देश की तत्कालीन समृद्ध हुई आर्थिक व्यवस्था अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिसे अब पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है.