मंदसौर। मध्यप्रदेश सरकार की कर्जमाफी योजना अब किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. दो तिहाई किसानों के अभी तक कर्ज माफ नहीं हुआ है. उन्हें अब बैंकों से बकाया रकम और उसके ब्याज की अदायगी के नोटिस मिलना शुरू हो गया है. जिले की तमाम सहकारी समितियां इन दिनों किसानों से माफ हुए कर्ज की रकम का ब्याज वसूल रही हैं.
किसानों के खातों में कर्ज माफी की रकम जमा होने के बजाय अब उन किसानों को इस रकम का ब्याज भरने की चिंता सता रही है. बैंकों ने तमाम किसानों को 30 जून तक ही ब्याज रकम और कर्ज लिमिट से ऊपर की राशि जमा कराने के नोटिस भेज दिए थे. बैंकों ने कई किसानों से अब उनकी राशियां भी वसूलना शुरू कर दी है. किसानों के खातों में अभी तक पैसा जमा नहीं हुआ है. उल्टा उनसे वसूली होने से वे खासे नाराज हैं.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के फील्ड ऑफिसर प्रेम प्रकाश यादव ने सरकारी आदेश का हवाला देकर वसूली को जारी रखने की बात कही है. उनका कहना है कि सरकार से अभी कोई ड्यू डेट जारी नहीं हुई है. शासन से आदेश आने के बाद किसानों पर आगे कोई ब्याज नहीं लगेगा.