मंदसौर। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर किसानों की सुध लेना शुरु कर दिया है. जिन किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ नहीं मिल पाया था,उनके लिए 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक एक बार फिर से पोर्टल खोला गया है. जिसमें किसान ऋण माफी के लिए पंजीयन कर सकेंगे.
किसानों के पंजीयन जनपद और ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा. जिसके बाद सरकार इन किसानों के कर्ज माफी करने की प्रक्रिया शुरु करेगी. वहीं लंबे अरसे से कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं किसानों ने बैंकों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. लिहाजा दोबारा ऋण न मिलने से किसानों को खाद-बीज की खरीदी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जबकि 50 हजार से 2 लाख तक की लिमिट वाले किसानों के अभी भी कर्ज माफ नहीं हुए हैं. इन किसानों ने प्रदेश सरकार से तत्काल ऋण माफ करने की मांग की है. हालांकि सरकारी पोर्टल खुलने की जानकारी देते हुए,कृषि विभाग के उपसंचालक डॉ अजीत सिंह राठौर ने इस स्कीम के बाद अगले महीने किसानों के कर्ज माफ होने की बता कही है.