ETV Bharat / state

स्वर्गीय कंवरभान की पुण्यतिथि पर नेत्र शिविर का आयोजन

मंदसौर के सिविल अस्पताल में स्वर्गीय कंवरभान की पुण्यतिथि पर सातवें नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. जो की गरीब जनता के लिये काफी लाभदायक रहा.

Eye camp organized at Civil Hospital in Mandsaur
नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:31 PM IST

मंदसौर। जिले के भानपुरा के सिविल हॉस्पिटल मे विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. ये आयोजन स्वर्गीय कंवरभान की पुण्यतिथि पर किया गया. जिसमें लगभग 500 मरीजों का चेकअप किया गया. जिन मरीजों की आंखों का ऑपरेशन होगा, उन्हें नीमच के आंखों के अस्पताल में ले जाया जाएगा.

नेत्र शिविर का आयोजन

शिविर में मरीजों को 35 प्रतिशत किराए में लाने ले जाने की व्यवस्था रहेगी, नेत्र शिविर में जिन मरीजों को चश्मे लगाए जाएंगे, वो भी बिना शुल्क के ही दिए जाएंगे. नेत्र शिविर का आयोजन स्वर्गीय कंवरभान पंजाबी के पुत्र शेखर वधवा और रजनीश वधवा के परिवार ने कराया था.

इस प्रकार के शिविरों से गरीब जनता को लाभ मिलता है. और वो ऑपरेशन करवा के स्वस्थ होते हैं. ये शिविर कंवरभान पंजाबी की स्मृति में रखा गया था.

मंदसौर। जिले के भानपुरा के सिविल हॉस्पिटल मे विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. ये आयोजन स्वर्गीय कंवरभान की पुण्यतिथि पर किया गया. जिसमें लगभग 500 मरीजों का चेकअप किया गया. जिन मरीजों की आंखों का ऑपरेशन होगा, उन्हें नीमच के आंखों के अस्पताल में ले जाया जाएगा.

नेत्र शिविर का आयोजन

शिविर में मरीजों को 35 प्रतिशत किराए में लाने ले जाने की व्यवस्था रहेगी, नेत्र शिविर में जिन मरीजों को चश्मे लगाए जाएंगे, वो भी बिना शुल्क के ही दिए जाएंगे. नेत्र शिविर का आयोजन स्वर्गीय कंवरभान पंजाबी के पुत्र शेखर वधवा और रजनीश वधवा के परिवार ने कराया था.

इस प्रकार के शिविरों से गरीब जनता को लाभ मिलता है. और वो ऑपरेशन करवा के स्वस्थ होते हैं. ये शिविर कंवरभान पंजाबी की स्मृति में रखा गया था.

Intro:मंदसौर जिले के भानपुरा में सातवें नेत्र शिविर का हुआ आयोजन 500 मरीजों का डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया जिनके नेत्रों का ऑपरेशन करना है उन्हें निमच ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा।Body:7 वा नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

मंदसौर जिले के
भानपुरा के सिविल हॉस्पिटल मे विशाल नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया। यह आयोजन स्वर्गीय कंवर भान की पुण्यतिथि में सातवां नेत्र शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे लगभग 500 मरीजो का चेकअप डाक्टरो ने किया और जिन लोगो की आखो का ऑपरेशन होगा उन्हें नीमच आखो के अस्पताल मरीजो को ले जाया जावेगा ।
जिसमे मरिजो को 35 प्रतिशत किराए में लाने ले जाने की व्यवस्था रहेगी, नेत्र शिविर में जिन मरीजों को चश्मे लगाए जाएंगे वह भी बिना शुल्क के ही वितरण किए जाएंगे ,नेत्र शिविर का आयोजन स्वर्गीय कवरभान पंजाबी के पुत्र शेखर वधवा वह रजनीश वधवा के परिवार के द्वारा ये सातवा नैत्र शिवीर है।

1 संवाददाता जीवन साँकलाConclusion:इस प्रकार के शिविरों से गरीब जनता को लाभ मिलता है और वह ऑपरेशन करवा के अपने दुखों को कम कर लेते हैं यह शिविर कंवर भान पंजाबी की स्मृति में रखा गया जो सराहनीय है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.