मंदसौर। जिले के भानपुरा थाना की भेसोदा मंडी पुलिस चौकी के ग्रामीण इलाकों में लूट की नीयत से आए कंजरों को पकड़ने पहुंची भेसोदा मंडी पुलिस और कंजरों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया. बताया जा रहा है कि राजस्थान की सीमा से सटे इलाकों से बाइकों पर सवार होकर करीब आधा दर्जन से अधिक कंजर प्रदेश की सीमा से लगे गांव में लूट की नियत से आए थे.
रास्ते में ही छोड़ी बाइक और राइफल
इसी दौरान ग्रामीण जाग गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस में घेराबंदी कर कंजरों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश पुलिस के वाहन पर फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल हो गए. भागते हुए कंजर अपनी एक बाइक और 12 बोर की एक राइफल रास्ते में ही छोड़ गए. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में भी गोली लगी है, जिसका इलाज राजस्थान के झालावाड़ में किया जा रहा है. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.