मंदसौर। बेमौसम बारिश ने किसानों चिंता बढ़ा दी है. मंदसौर में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश के चलते फसल चौपट हो गई है. हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी मामूली नुकसान की बात कह रहे हैं.
किसानों का कहना है कि बारिश ने उन्हें सड़क पर ला खड़ा कर दिया है. एक किसान ने बताया कि बेमौसम बारिश से खेत में पड़ी फसल चौपट हो गई है. फसल के नुकसान के बाद अब उनके सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है.
कृषि विभाग के उपसंचालक अजीत सिंह राठौर ने कहा कि बारिश से मंडियों में रखा अनाज गीला होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि कुछ किसानों की फसल ही बारिश से प्रभावित होने की जानकारी मिली है.