बैतूल: आपने चोरों के कई कारनामे सुने होंगे. लेकिन बैतूल में चोरी का ऐसा तरीका देखने को मिला जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. एक चोर ने मंदिर में चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया, उसके बाद मंदिर में रखी दानपेटी को चुरा ले गया. चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी है. बता दें कि इस घटना से लोगों में खासा रोष है.
चोर ने मांगी माफी, फिर दानपेटी पर हाथ साथ
बैतूल में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. घटना बैतूल के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने शनि मंदिर की है. जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर दिखाई दिया. चोर ने मंदिर के सामने पहुंचते ही दो तीन बार भगवान शनि के सामने हाथ जोड़े और इसके बाद चोरी के प्रयास में जुट गया. चोर ने कई बार मंदिर के सामने लगी दानपेटी का ताला तोड़ने का प्रयास किया. बार-बार जब सड़क से कोई वाहन गुजरता तो चोर सतर्क हो जाता और राहगीर होने का नाटक करता. कुछ देर यही चलता रहा और फिर चोर ने दानपेटी का ताला तोड़ लिया.
- इंसानों में नहीं रहा भगवान का डर, महावीर हनुमान के सामने महिला ने उड़ाई दान पेटी
- सीधी में रातों रात चोर उठा ले गए पूरा मंदिर, सुबह गड्ढा देख लोगों के होश हुए फाख्ता
4 महीने में मंदिर में चोरी की पांचवीं घटना
चोर ने दानपेटी में रखी नगदी उठाकर जेब मे भरी और वहां से निकल गया. सुबह श्रद्धालुओं को चोरी की सूचना मिली. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि, ''इस शनि मंदिर में चार महीनों के दौरान चोरी की ये पांचवी वारदात है. जबकि पुलिस कंट्रोल रूम मंदिर से 50 कदम की दूरी पर है.'' गंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि, ''शनि मंदिर में चोरी की शिकायत मिली है. जिस पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.''