मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र के गांव दासोरिया में पुलिस की मौजूदगी में दलित की बिनौली निकाली गई. गांव में दो दिन से तनाव बना हुआ था और दलित की बिनौली रोकने का प्रयास किया जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि गांव के दशरथ गेहलोत की बेटी रीना गेहलोत की शादी थी. गुरुवार को उसकी बिनौली गांव में निकलनी थी, लेकिन बिनौली निकालने को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. इसके चलते बुधवार को ही सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गए और देानों पक्षों से चर्चा कर मामला शांत कर दिया था. लेकिन गुरुवार को फिर से विरोध की सुगबुगाहट हो गई.
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस बल गांव में पहुंचा. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दलित की बिनौली निकलवाई गई.