ETV Bharat / state

मंदसौर: भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकाली गई दलित की बिनौली - Gurnoth PoliceStation

दलित की बिनौली निकालने को लेकर 2 दिनों से गांव में तनाव पसरा हुआ था, लेकिन पुलिस ने अपनी मौजूदगी में दलित की बिनौली गांव से निकलवाई.

दलित की बिनौली
author img

By

Published : May 10, 2019, 3:23 PM IST

मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र के गांव दासोरिया में पुलिस की मौजूदगी में दलित की बिनौली निकाली गई. गांव में दो दिन से तनाव बना हुआ था और दलित की बिनौली रोकने का प्रयास किया जा रहा था.

दलित की बिनौली

पुलिस ने बताया कि गांव के दशरथ गेहलोत की बेटी रीना गेहलोत की शादी थी. गुरुवार को उसकी बिनौली गांव में निकलनी थी, लेकिन बिनौली निकालने को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. इसके चलते बुधवार को ही सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गए और देानों पक्षों से चर्चा कर मामला शांत कर दिया था. लेकिन गुरुवार को फिर से विरोध की सुगबुगाहट हो गई.

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस बल गांव में पहुंचा. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दलित की बिनौली निकलवाई गई.

मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र के गांव दासोरिया में पुलिस की मौजूदगी में दलित की बिनौली निकाली गई. गांव में दो दिन से तनाव बना हुआ था और दलित की बिनौली रोकने का प्रयास किया जा रहा था.

दलित की बिनौली

पुलिस ने बताया कि गांव के दशरथ गेहलोत की बेटी रीना गेहलोत की शादी थी. गुरुवार को उसकी बिनौली गांव में निकलनी थी, लेकिन बिनौली निकालने को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. इसके चलते बुधवार को ही सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गए और देानों पक्षों से चर्चा कर मामला शांत कर दिया था. लेकिन गुरुवार को फिर से विरोध की सुगबुगाहट हो गई.

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस बल गांव में पहुंचा. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दलित की बिनौली निकलवाई गई.

Intro:गरोठ थाना अंतर्गत गांव दासोरिया में पुलिस के साए में निकली दलित की बिनौली 2 दिन से बना हुआ था गांव में तनाव पुलिस की सूझबूझ से गांव में झगड़ा होने से रुका राजस्व अधिकारी तहसीलदार अजय पाठक व एसडीओपी गरोठ ने मोर्चा संभालाBody:गरोठ थाना अंतर्गत ग्राम दसोरिया में दलित की निकासी रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि समय पर पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समय पर पहुंचे और अपनी मौजूदगी में निकासी निकवाई।
पुलिस ने बताया गांव के दशरथ गेहलोत की बेटी रिना गेहलोत की शादी थी। गुरुवार को उसकी (निकासी) बिनोली गांव में निकलनी थी। कुछ लोगों को इस पर आपत्ति थी। इसके चलते बुधवार को ही सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गए थे ! और देानों पक्षों से चर्चा कर मामला शांत कर दिया था। गुरुवार को दोपहर फिर से विरोध की सुगबुगाहट हो गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी पी.एस. परस्ते, तहसीलदार अजय पाठक, टी.आई एस. एल. बोरासी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल गांव में पहुचा। गांव में जाकर अपनी अभिरक्षा में निकासी निकलवाई।Conclusion:गरोठ तहसील के गांव दासोरिया में दलित की बिंदोली निकालने की बात को लेकर 2 दिन से तनाव पसरा हुआ था पुलिस व प्रशासन की सुजभुज से मामले में निर्विवाद (निकासी) बिनौली निकाली गई और गांव में कोई विवाद नहीं हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.