ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री का उनके ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहा विरोध, कांग्रेसियों ने किया हंगामा - मंदसौर न्यूज

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हरदीप सिंह डंग का अब उनके ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध हो रहा है. उनकी सभा के दौरान कांग्रसियों ने जमकर विरोध किया है.

mandsour
कैबिनेट मंत्री का उनके ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहा विरोध,
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:33 AM IST

मंदसौर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को अब अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा ज्वाइन करने के बाद हरदीप सिंह डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में अब उपचुनाव की तैयारी है. भाजपा ने डंग को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर वापस इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन जनसंपर्क के दौरान अब यहां कांग्रेसी नेताओं और स्थानीय लोगों ने उनका हर जगह विरोध शुरू कर दिया है. सीतामऊ तहसील के ग्राम दलावदा में भी एक सभा के दौरान स्थानीय युवकों ने जमकर हंगामा किया.

कैबिनेट मंत्री का उनके ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहा विरोध

विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने अब सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह चौपाल और सभाओं का आयोजन कर रहे हैं.

लेकिन जब वो सीतामऊ तहसील के ग्राम दलावदा में एक चौपाल सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. एक तरफ मंत्री हरदीप सिंह शासन की योजनाओं का बखान कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में जय कमलनाथ, जय कमलनाथ और सरदार तो गद्दार है के नारे लगाकर हंगामा किया.

काफी देर चले हंगामे के बाद भी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसबल ने युवकों को शांत कराया. हंगामे के बाद हरदीप सिंह जल्द ही चौपाल सभा में भाषण देकर वापस रवाना हो गए.

पिछले हफ्ते भी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में आम सभा के दौरान ही युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी से कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का भाषण के दौरान ही चौपाल पर विवाद हो गया था और उस मामले में भी पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया था.

मंदसौर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को अब अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा ज्वाइन करने के बाद हरदीप सिंह डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में अब उपचुनाव की तैयारी है. भाजपा ने डंग को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर वापस इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन जनसंपर्क के दौरान अब यहां कांग्रेसी नेताओं और स्थानीय लोगों ने उनका हर जगह विरोध शुरू कर दिया है. सीतामऊ तहसील के ग्राम दलावदा में भी एक सभा के दौरान स्थानीय युवकों ने जमकर हंगामा किया.

कैबिनेट मंत्री का उनके ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहा विरोध

विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने अब सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह चौपाल और सभाओं का आयोजन कर रहे हैं.

लेकिन जब वो सीतामऊ तहसील के ग्राम दलावदा में एक चौपाल सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. एक तरफ मंत्री हरदीप सिंह शासन की योजनाओं का बखान कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में जय कमलनाथ, जय कमलनाथ और सरदार तो गद्दार है के नारे लगाकर हंगामा किया.

काफी देर चले हंगामे के बाद भी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसबल ने युवकों को शांत कराया. हंगामे के बाद हरदीप सिंह जल्द ही चौपाल सभा में भाषण देकर वापस रवाना हो गए.

पिछले हफ्ते भी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में आम सभा के दौरान ही युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी से कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का भाषण के दौरान ही चौपाल पर विवाद हो गया था और उस मामले में भी पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.