मंदसौर। उपचुनाव में सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले सीएम कमलनाथ ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है.
राकेश पाटीदार ने गुरुवार को सुवासरा और सीतामऊ तहसील के 6 गांवों का दौरा कर युवाओं और किसानों से मुलाकात की. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस ने इस बार फसलों के मुआवजे की राशि का भुगतान और बकाया कर्ज माफी को विशेष मुद्दा बनाया है.
जनसंपर्क के दौरान राकेश पाटीदार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि वे इस बार विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग के पार्टी बदलने और उनके द्वारा किए गए वादों की विफलता को लेकर भी जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वे क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इलाके में एक रासायनिक खाद्य की फैक्ट्री और फूड प्रोसेसिंग पार्क भी खुलवाएंगे.
क्षेत्र में 85 प्रतिशत मतदाता खेती के काम से जुड़े हैं. लिहाजा कांग्रेस का इस बार किसान मतदाताओं पर ज्यादा फोकस नजर आ रहा है.