ETV Bharat / state

मंदसौर: उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्टर और एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण - कलेक्टर मनोज पुष्प

मंदसौर में निर्वाचन विभाग के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अब यहां उपचुनाव करवाने की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसे लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने गुरुवार दोपहर के वक्त निर्वाचन विभाग के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

sp and collector during insepection
निरीक्षण के दौरान एसपी और कलेक्टर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:39 AM IST

मंदसौर। जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है. कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने गुरुवार दोपहर के वक्त निर्वाचन विभाग के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद दोनों अधिकारी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की सीतामऊ तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव संबंधी निर्देश भी दिए.

कलेक्टर मनोज पुष्प और एस पी सिद्धार्थ चौधरी ने होने वाले उपचुनाव को लेकर आज निर्वाचन विभाग के स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. इसके बाद दोनों अधिकारी सीतामऊ पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम और एसडीओपी को चुनाव संपन्न करवाने के मामले में आवश्यक निर्देश भी दिए. लॉकडाउन के बाद इस विधानसभा में दोबारा चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा जिला प्रशासन अभी से चुनावी तैयारियों की कवायद में जुट गया है. तीन तहसीलों वाला यह विधानसभा क्षेत्र करीब ढाई लाख मतदाताओं वाला क्षेत्र है. तीन तरफ से राजस्थान की सीमाओं से घिरा होने के कारण प्रशासन यहां अभी से काफी सतर्कता बरत रहा है.

प्रदेश में खाली हुई विधानसभा सीटों को लेकर अब उपचुनाव के सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट पूर्व में कांग्रेस के खाते में थी. कांग्रेस नेता हरदीप सिंह डंग इस विधानसभा से दूसरी बार जीत कर विधायक चुने गए थे, लेकिन 2 महीने पहले हुए राजनीतिक घटनाक्रम में उन्होंने भी पार्टी और पद से त्यागपत्र दे दिया था. तब से यह सीट खाली पड़ी है. निर्वाचन विभाग के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अब यहां उपचुनाव करवाने की तैयारियां शुरू कर दी है.

मंदसौर। जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है. कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने गुरुवार दोपहर के वक्त निर्वाचन विभाग के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद दोनों अधिकारी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की सीतामऊ तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव संबंधी निर्देश भी दिए.

कलेक्टर मनोज पुष्प और एस पी सिद्धार्थ चौधरी ने होने वाले उपचुनाव को लेकर आज निर्वाचन विभाग के स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. इसके बाद दोनों अधिकारी सीतामऊ पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम और एसडीओपी को चुनाव संपन्न करवाने के मामले में आवश्यक निर्देश भी दिए. लॉकडाउन के बाद इस विधानसभा में दोबारा चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा जिला प्रशासन अभी से चुनावी तैयारियों की कवायद में जुट गया है. तीन तहसीलों वाला यह विधानसभा क्षेत्र करीब ढाई लाख मतदाताओं वाला क्षेत्र है. तीन तरफ से राजस्थान की सीमाओं से घिरा होने के कारण प्रशासन यहां अभी से काफी सतर्कता बरत रहा है.

प्रदेश में खाली हुई विधानसभा सीटों को लेकर अब उपचुनाव के सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट पूर्व में कांग्रेस के खाते में थी. कांग्रेस नेता हरदीप सिंह डंग इस विधानसभा से दूसरी बार जीत कर विधायक चुने गए थे, लेकिन 2 महीने पहले हुए राजनीतिक घटनाक्रम में उन्होंने भी पार्टी और पद से त्यागपत्र दे दिया था. तब से यह सीट खाली पड़ी है. निर्वाचन विभाग के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अब यहां उपचुनाव करवाने की तैयारियां शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.