ETV Bharat / state

पॉलिश से पहले जूतों को सेनेटाइज करता है मोची, विधायक ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो - सेनेटाइजर वाला मोची

मंदसौर जिले में एक मोची शासन के नियमों का पालन करते हुए अपना काम कर रहा है. मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और जूतों पर पॉलिस करने से पहले उन्हें सेनेटाइज करने वाला मोची रोजाना दो सौ रुपए कमाकर 50 रुपए सेनेटाइजर में खर्च कर देता है. मंदसौर विधायक ने मोची के इस काम को देखते हुए उसे धन्यवाद दिया है.

Sanitizer cobbler
Sanitizer cobbler
author img

By

Published : May 30, 2020, 1:47 AM IST

मंदसौर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन और प्रशासन लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दे रहा है. इसके बावजूद कई लोग इस जानलेवा बीमारी को लेकर गंभीर नहीं हैं. यही वजह है कि देश के कई प्रांतों में यह बीमारी अब विकराल रूप ले चुकी है. इस सबके बीच मंदसौर के कुचड़ोद गांव में सड़क किनारे बैठकर जूते पालिश करने वाला एक मोची लालूराम जटिया इस महामारी को लेकर काफी गंभीर है.

जूतों को सेनेटाइज करता मोची

यह मोची ग्राहकों के जूते पॉलिश करने से पहले उन्हें सेनेटाइज करता है. इतना ही नहीं सरकार की गाइडलाइनों का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मोची ने अपनी रोजी का हिस्सा बना लिया है. एक दिन में महज दो सौ रुपए की कमाई करने वाला यह मोची 50 रुपए के सेनेटाइजर का रोजाना उपयोग कर रहा है.

मोची लालूराम जटिया ने बताया कि कमाई की आधी रकम सैनिटाइजर और मास्क खरीदने में खत्म हो जाती है. लेकिन समाज और खुद को बचाने के लिए वह अपनी कमाई का हिस्सा खर्च करने से पीछे नहीं हटा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

इस मोची की इस समझदारी के फोटो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं. मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा को मामले की जानकारी लगते ही दोनों ने मोची से फोन पर बात करके उसे धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं दोनों ने उसके फोटो को शेयर कर फेसबुक और ट्विटर के जरिए लोगों तक उसका संदेश पहुंचाया.

Safety care
सुरक्षा का ख्याल

तीसरी पास लालूराम पिछले 25 सालों से सड़क किनारे बैठकर इसी तरह रोजाना लोगों के जूतों की पॉलिश और रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं. महंगाई के इस दौर में भी लालूराम अपने पुश्तैनी कारोबार से जुड़ा है. सवाल यह है कि जूतों पर पॉलिस कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले मोचियों की तरफ सरकार का ध्यान क्यों नही गया.

मंदसौर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन और प्रशासन लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दे रहा है. इसके बावजूद कई लोग इस जानलेवा बीमारी को लेकर गंभीर नहीं हैं. यही वजह है कि देश के कई प्रांतों में यह बीमारी अब विकराल रूप ले चुकी है. इस सबके बीच मंदसौर के कुचड़ोद गांव में सड़क किनारे बैठकर जूते पालिश करने वाला एक मोची लालूराम जटिया इस महामारी को लेकर काफी गंभीर है.

जूतों को सेनेटाइज करता मोची

यह मोची ग्राहकों के जूते पॉलिश करने से पहले उन्हें सेनेटाइज करता है. इतना ही नहीं सरकार की गाइडलाइनों का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मोची ने अपनी रोजी का हिस्सा बना लिया है. एक दिन में महज दो सौ रुपए की कमाई करने वाला यह मोची 50 रुपए के सेनेटाइजर का रोजाना उपयोग कर रहा है.

मोची लालूराम जटिया ने बताया कि कमाई की आधी रकम सैनिटाइजर और मास्क खरीदने में खत्म हो जाती है. लेकिन समाज और खुद को बचाने के लिए वह अपनी कमाई का हिस्सा खर्च करने से पीछे नहीं हटा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

इस मोची की इस समझदारी के फोटो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं. मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा को मामले की जानकारी लगते ही दोनों ने मोची से फोन पर बात करके उसे धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं दोनों ने उसके फोटो को शेयर कर फेसबुक और ट्विटर के जरिए लोगों तक उसका संदेश पहुंचाया.

Safety care
सुरक्षा का ख्याल

तीसरी पास लालूराम पिछले 25 सालों से सड़क किनारे बैठकर इसी तरह रोजाना लोगों के जूतों की पॉलिश और रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं. महंगाई के इस दौर में भी लालूराम अपने पुश्तैनी कारोबार से जुड़ा है. सवाल यह है कि जूतों पर पॉलिस कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले मोचियों की तरफ सरकार का ध्यान क्यों नही गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.