ETV Bharat / state

सरकारी राशन की दुकान से चावल की कालाबाजारी, आपूर्ति विभाग ने रंगेहाथों कपड़ा - mansaur news

नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने गरीबों को बांटे जाने वाले राशन की कालाबाजारी की बड़ी खेप पकड़ी है. बताया जा रहा है कि, किराना सामान की आड़ में करीब 35 क्विंटल चावल मंदसौर से सुवासरा पहुंचाए जा रहा था.

Truck full of rice seized
चावल से भरा ट्रक जब्त
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:34 PM IST

मंदसौर। नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने धान मंडी इलाके में चावल की कालाबाजारी के मामले में खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि, सरकारी राशन की दुकान से किराना सामान की आड़ में करीब 35 क्विंटल चावल मंदसौर से सुवासरा पहुंचाए जा रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने लोडिंग ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

चावल से भरा ट्रक जब्त

पुलिस की सूचना मिलने के तत्काल बाद जिला आपूर्ति और खाद्य विभाग के अधिकारी ने धान मंडी पहुंचकर ट्रक में भरे चावल को जब्त कर लिया. अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ शुरू कर दी है, मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने कालाबाजारी के इस चावल को सुवासरा के मादलिया ट्रेडर्स नामक किराना व्यापारी को डिलीवरी देना बताया है.

इस माल की सप्लाई किस व्यापारी ने की है, इस मामले में फिलहाल अधिकारी पता कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारी अब व्यापारी से भी पूछताछ करने वाले हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि, खाद्य निरीक्षक रामकन्या बाई ने ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ आपूर्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि, पिछले महीने भी शहर के औद्योगिक नगर क्षेत्र में करीब 400 क्विंटल सरकारी राशन का चावल जब्त हुआ था. चावल की कालाबाजारी का यह दूसरा मामला सामने आया है.

मंदसौर। नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने धान मंडी इलाके में चावल की कालाबाजारी के मामले में खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि, सरकारी राशन की दुकान से किराना सामान की आड़ में करीब 35 क्विंटल चावल मंदसौर से सुवासरा पहुंचाए जा रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने लोडिंग ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

चावल से भरा ट्रक जब्त

पुलिस की सूचना मिलने के तत्काल बाद जिला आपूर्ति और खाद्य विभाग के अधिकारी ने धान मंडी पहुंचकर ट्रक में भरे चावल को जब्त कर लिया. अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ शुरू कर दी है, मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने कालाबाजारी के इस चावल को सुवासरा के मादलिया ट्रेडर्स नामक किराना व्यापारी को डिलीवरी देना बताया है.

इस माल की सप्लाई किस व्यापारी ने की है, इस मामले में फिलहाल अधिकारी पता कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारी अब व्यापारी से भी पूछताछ करने वाले हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि, खाद्य निरीक्षक रामकन्या बाई ने ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ आपूर्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि, पिछले महीने भी शहर के औद्योगिक नगर क्षेत्र में करीब 400 क्विंटल सरकारी राशन का चावल जब्त हुआ था. चावल की कालाबाजारी का यह दूसरा मामला सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.