मंदसौर। नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने धान मंडी इलाके में चावल की कालाबाजारी के मामले में खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि, सरकारी राशन की दुकान से किराना सामान की आड़ में करीब 35 क्विंटल चावल मंदसौर से सुवासरा पहुंचाए जा रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने लोडिंग ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस की सूचना मिलने के तत्काल बाद जिला आपूर्ति और खाद्य विभाग के अधिकारी ने धान मंडी पहुंचकर ट्रक में भरे चावल को जब्त कर लिया. अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ शुरू कर दी है, मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने कालाबाजारी के इस चावल को सुवासरा के मादलिया ट्रेडर्स नामक किराना व्यापारी को डिलीवरी देना बताया है.
इस माल की सप्लाई किस व्यापारी ने की है, इस मामले में फिलहाल अधिकारी पता कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारी अब व्यापारी से भी पूछताछ करने वाले हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि, खाद्य निरीक्षक रामकन्या बाई ने ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ आपूर्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि, पिछले महीने भी शहर के औद्योगिक नगर क्षेत्र में करीब 400 क्विंटल सरकारी राशन का चावल जब्त हुआ था. चावल की कालाबाजारी का यह दूसरा मामला सामने आया है.