मंदसौर। मंदसौर बस स्टैंड इलाके में स्थित आठ बीघा जमीन पर प्रशासन ने चारों तरफ तार फेंसिंग और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. 5 माह पहले जिला प्रशासन ने माफिया मुक्त अभियान के तहत मंदिर ट्रस्ट की जमीन को अपने कब्जे में लिया था और इसके बाद प्रशासन की निगरानी में अब निर्माण कार्य चालू कर दिया है.
भगवान पशुपतिनाथ ट्रस्ट की बस स्टैंड इलाके में आठ बीघा जमीन पर पिछले कई सालों से इलाके के बदमाश मोहम्मद शफी का कब्जा था. इसके कुछ भाग पर मोहम्मद शफी ने व्यवसायिक कांप्लेक्स भी खड़ा कर दिया था, लेकिन पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट की अपील के बाद राजस्व विभाग ने इस मामले में हस्तक्षेप कर इस बेशकीमती जमीन की नपती कर वापस अपने कब्जे में ले लिया था.
कब्जाधारी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
मोहम्मद शफी का रिकॉर्ड तस्करी के मामलों में कई थानों में दर्ज है और वह पिछले कई सालों से फरार चल रहा है. पिछले साल माफिया मुक्त अभियान में प्रशासन ने उसकी संपत्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. इसी दौरान जिला प्रशासन और राजस्व विभाग ने उसके कब्जे में फंसी इस जमीन को हासिल करते हुए वापस पशुपतिनाथ प्रबंध समिति को सौंप दी थी.
दूसरी तरफ फरार आरोपी मोहम्मद शफी पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने उसके बेशकीमती बंगले पर भी कार्रवाई की थी. इसके बाद लॉकडाउन शुरू होने से अभियान शांत था लेकिन अनलॉक के बाद जिला प्रशासन ने अब, फिर माफिया मुक्ति के अभियान को शुरू कर दिया है. लिहाजा राजस्व विभाग और पुलिस अमले ने ठंडे पड़े इस काम में वापस आज से कार्रवाई शुरू कर दी है.