मंदसौर। जनसंख्या दिवस पर मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने एक विवादित बयान दिया. देश में बढ़ रही जनसंख्या के लिए उन्होंने आमिर खान जैसे लोगों को जिम्मेदार ठहराया. सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि जनसंख्या 140 करोड़ की ओर बढ़ रही है, जिसके लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जैसे लोग जिम्मेदार हैं.
BJP सांसद ने साधा आमिर खान पर निशाना
आमिर खान का उदाहरण देते हुए बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि देश की आबादी को असंतुलित करने के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जैसे लोगों का हाथ है. सुधीर गुप्ता ने आगे कहा, 'आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता अपने दो बच्चों के साथ, औक दूसरी पत्नी किरण राव अपने बच्चों के साथ कहां भटकेंगी, इसकी चिंता आमिर खान को नहीं है, लेकिन दादा आमिर खान अब अपनी तीसरी पत्नी की खोज पर निकल पड़े हैं, ये कोई हीरो है'.
फरीदाबाद की महिला पर भी साधा निशाना
सांसद सुधीर गुप्ता ने फरीदाबाद की एक महिला मिस जोजो का भी जिक्र किया, जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं. सांसद ने कहा, 'जब मिस जोजो ने अपने आठवें और अंतिम बच्चे को जन्म दिया, उस समय मृत्यु से पहले उन्होंने एक अजीब बयान दिया था. जिसमें वह कहती हैं कि वह प्रसन्न हैं, अपने ईश्वर के दिव्य संदेश फैलाने में 8 बच्चे देने में सफल रहीं, ये कैसा संदेश है?'.
RSS की बैठक में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों पर चर्चा, ढाई लाख कार्यकर्ता होंगे प्रशिक्षित
भारत को कठोर होने की जरूरत
जनसंख्या दिवस पर मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत को कठोर होना पड़ेगा, विकासवादी सोच की जरूरत है. जिन लोगों के इरादे नेक नहीं है उन पर कंट्रोल चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि देश की आबादी 140 करोड़ तक पहुंच गई है, ऐसे में जनसंख्या दिवस पर न तो शुभकामनाएं बनती हैं, न बधाई.