ETV Bharat / state

मंदसौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का उपचुनाव खत्म, BJP के राम कोटवानी 4 वोट से विजयी - मंदसौर नगर पालिका परिषद

मंदसौर नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राम कोटवानी ने 4 वोटों से जीत हासिल की है, वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने यहां विधिवत चुनाव करवाए.

Mandsaur Municipality Council by-election ends
मंदसौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का उपचुनाव सम्पन्न
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:38 AM IST

मंदसौर। नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने यहां विधिवत चुनाव करवाए और पालिका परिषद के पार्षदों द्वारा की गई वोटिंग में बीजेपी उम्मीदवार राम कोटवानी ने 4 वोटों से इस सीट को जीत लिया. इस पद पर जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है.

मंदसौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का उपचुनाव सम्पन्न

पिछले साल 17 जनवरी के दिन नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या हो गई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने अपने अधिकारों का उपयोग कर इस पद पर कांग्रेस के पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख की नियुक्ति कर दी थी. लेकिन बीजेपी पार्षद राम कोटवानी ने राज्य सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देकर केस जीत लिया.

इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यहां विधिवत चुनाव करवाने के आदेश दिए थे. सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुई निर्वाचन की प्रक्रिया में बीजेपी ने पार्षद राम कोटवानी को ही उम्मीदवार तय करते हुए मैदान में उतारा और कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष की उम्मीदवारी बरकरार रखी.

कार्यवाहक अध्यक्ष से स्वीकार की अपनी हार

मतदान में सभी 40 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार राम कोटवानी को 22 मत मिले. उनकी जीत की खबर आते ही पार्टी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. राम कोतवाली ने कहा कि वे सभी 40 पार्षदों को साथ लेकर नगर का विकास करेंगे. उधर परिषद के वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

मंदसौर। नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने यहां विधिवत चुनाव करवाए और पालिका परिषद के पार्षदों द्वारा की गई वोटिंग में बीजेपी उम्मीदवार राम कोटवानी ने 4 वोटों से इस सीट को जीत लिया. इस पद पर जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है.

मंदसौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का उपचुनाव सम्पन्न

पिछले साल 17 जनवरी के दिन नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या हो गई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने अपने अधिकारों का उपयोग कर इस पद पर कांग्रेस के पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख की नियुक्ति कर दी थी. लेकिन बीजेपी पार्षद राम कोटवानी ने राज्य सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देकर केस जीत लिया.

इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यहां विधिवत चुनाव करवाने के आदेश दिए थे. सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुई निर्वाचन की प्रक्रिया में बीजेपी ने पार्षद राम कोटवानी को ही उम्मीदवार तय करते हुए मैदान में उतारा और कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष की उम्मीदवारी बरकरार रखी.

कार्यवाहक अध्यक्ष से स्वीकार की अपनी हार

मतदान में सभी 40 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार राम कोटवानी को 22 मत मिले. उनकी जीत की खबर आते ही पार्टी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. राम कोतवाली ने कहा कि वे सभी 40 पार्षदों को साथ लेकर नगर का विकास करेंगे. उधर परिषद के वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.