मंदसौर। प्रदेश के मालवा इलाके में भी झमाझम बरसात का दौर जारी है. शनिवार और रविवार के दिन लगातार हुई बरसात से मंदसौर की शिवना नदी में भारी बाढ़ आ गई है. बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया. बरसाती पानी से गर्भ गृह में मौजूद अष्टमुखी प्रतिमा के 4 मुख पानी में डूब गए और प्रतिमा का प्राकृतिक जलाभिषेक होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.
बरसात के इस सीजन में पहली बार शिवना नदी में बाढ़ का पानी आने से अब यहां के लोगों की चिंताएं खत्म हुई हैं. अंचल में शनिवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद जिले के तमाम नदी नालों बाढ़ आ गई.
राजस्थान के दक्षिणी जिले प्रतापगढ़ और मंदसौर जिले की 2 तहसीलों में लगातार 18 घंटे से अच्छी बरसात होने से शिवना नदी में भी तेज बाढ़ आ गई है. बाढ़ का पानी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है. शाम 4 बजे बाढ़ का पानी अधिक बढ़ने से गर्भ गृह में मौजूद भगवान पशुपतिनाथ की अष्ट मुखी प्रतिमा के चार मुख पानी में डूब गए. इस बरसात के सीजन में यह पहला नजारा था. जब शिवना नदी में बरसात के पानी की बाढ़ आई और साथ ही प्रतिमा का जलाभिषेक हुआ.