ETV Bharat / state

झमाझम बारिश के बाद शिवना नदी उफान पर, पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुसा पानी - मंदसौर तेज बारिश

मंदसौर में झमाझम बरसात के बाद शिवना नदी उफान पर है और नदी में आई बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में घुस गया है. इस बरसात के सीजन में यह पहला नजारा था. जब शिवना नदी में बरसात के पानी की बाढ़ आई और साथ ही प्रतिमा का जलाभिषेक हुआ.

shivna water entered into temple garbhgrih
गर्भगृह में घुसा पानी
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:28 AM IST

मंदसौर। प्रदेश के मालवा इलाके में भी झमाझम बरसात का दौर जारी है. शनिवार और रविवार के दिन लगातार हुई बरसात से मंदसौर की शिवना नदी में भारी बाढ़ आ गई है. बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया. बरसाती पानी से गर्भ गृह में मौजूद अष्टमुखी प्रतिमा के 4 मुख पानी में डूब गए और प्रतिमा का प्राकृतिक जलाभिषेक होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

shivna water entered into temple garbhgrih
गर्भगृह में घुसा पानी

बरसात के इस सीजन में पहली बार शिवना नदी में बाढ़ का पानी आने से अब यहां के लोगों की चिंताएं खत्म हुई हैं. अंचल में शनिवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद जिले के तमाम नदी नालों बाढ़ आ गई.

राजस्थान के दक्षिणी जिले प्रतापगढ़ और मंदसौर जिले की 2 तहसीलों में लगातार 18 घंटे से अच्छी बरसात होने से शिवना नदी में भी तेज बाढ़ आ गई है. बाढ़ का पानी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है. शाम 4 बजे बाढ़ का पानी अधिक बढ़ने से गर्भ गृह में मौजूद भगवान पशुपतिनाथ की अष्ट मुखी प्रतिमा के चार मुख पानी में डूब गए. इस बरसात के सीजन में यह पहला नजारा था. जब शिवना नदी में बरसात के पानी की बाढ़ आई और साथ ही प्रतिमा का जलाभिषेक हुआ.

मंदसौर। प्रदेश के मालवा इलाके में भी झमाझम बरसात का दौर जारी है. शनिवार और रविवार के दिन लगातार हुई बरसात से मंदसौर की शिवना नदी में भारी बाढ़ आ गई है. बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया. बरसाती पानी से गर्भ गृह में मौजूद अष्टमुखी प्रतिमा के 4 मुख पानी में डूब गए और प्रतिमा का प्राकृतिक जलाभिषेक होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

shivna water entered into temple garbhgrih
गर्भगृह में घुसा पानी

बरसात के इस सीजन में पहली बार शिवना नदी में बाढ़ का पानी आने से अब यहां के लोगों की चिंताएं खत्म हुई हैं. अंचल में शनिवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद जिले के तमाम नदी नालों बाढ़ आ गई.

राजस्थान के दक्षिणी जिले प्रतापगढ़ और मंदसौर जिले की 2 तहसीलों में लगातार 18 घंटे से अच्छी बरसात होने से शिवना नदी में भी तेज बाढ़ आ गई है. बाढ़ का पानी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है. शाम 4 बजे बाढ़ का पानी अधिक बढ़ने से गर्भ गृह में मौजूद भगवान पशुपतिनाथ की अष्ट मुखी प्रतिमा के चार मुख पानी में डूब गए. इस बरसात के सीजन में यह पहला नजारा था. जब शिवना नदी में बरसात के पानी की बाढ़ आई और साथ ही प्रतिमा का जलाभिषेक हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.