मंदसौर। भू-माफिया और तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम अब जिला मुख्यालय के बाद तहसील क्षेत्रों में भी शुरू होगी. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग इस मामले में इसी सप्ताह से दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. इस मुहिम में कलेक्टर ने जिले के सभी तहसीलदारों को सरकारी जमीन मुक्त कर दोषी लोगों के ठिकानों पर तगड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रशासन ने इस मामले में पूरे जिले के बदमाशों और माफियाओं की लिस्ट तैयार कर ली है.
माफिया मुक्त मंदसौर के सफाई अभियान में प्रशासन ने फिलहाल जिले की सभी 9 जिलों में 31 लोगों की सूची बनाकर इनके ठिकानों पर कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है. पुलिस विभाग और राजस्व का अमला शासकीय जमीनों की नपति कर यहां हो रहे अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत इसी हफ्ते से करेगा.
जिला मुख्यालय के कई बदमाशों और तस्करों के ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई करने के बाद प्रशासन अब तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई करना शुरू कर रहा है. इस मुहिम से पूरे जिले के पेशेवर बदमाशों में हड़कंप का माहौल है. सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत से आम लोगों में भी खुशी का माहौल है.