मंदसौर। प्रदेश सरकार भू माफियाओं के खिलाफ शुरू किए गए अभियान का असर मंदसौर में भी देखने को मिला. राजस्व के अमले ने आज दोपहर के बाद शहर के अभिनंदन नगर स्थित एक नाले की जमीन की नपती की. डेढ़ किलोमीटर लंबे इस नाले की चौड़ाई नक्शे में 80 फीट बताई जा रही है. लेकिन मौके पर ये नाला ही नहीं था. भू-माफियाओं ने इस जमीन पर कॉलोनियां काटकर रसूखदार को मंहगे दामों पर बेच दिए हैं.
पूरे शहर में इस तरह के 14 नाले हैं. जिनके जरिए बरसाती और ड्रेनेज के पानी की निकासी होती है. लेकिन शहर के भू-माफियाओं ने नाले की इन जमीनों को भी नहीं छोड़ा. लिहाजा इनको अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रशासन ने अब सिरे से मुहिम छेड़ दी है.
शुरुआती दौर की कार्रवाई में करीब 70 मकान नाले की जमीन के अतिक्रमण वाले दायरे में आ रहे हैं. राजस्व विभाग ने अब तमाम लोगों को नोटिस देने की तैयारी कर ली है. राजस्व का अमला एक के बाद एक शहर के तमाम नालों की नपती कर उन्हें भी अतिक्रमण से मुक्त करेगा. जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस नई कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया.