मुरैना। नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे आप प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह तोमर की कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस के साथ झूमा-झटकी हो गई. पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आप प्रत्याशी का आरोप है कि, पुलिस बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में काम कर रही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार दिमनी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह तोमर आज शुक्रवार को दोपहर पर्चा दाखिल करने के लिए न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचे. आप प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट गेट के बाहर सड़क पर पेड़ के नीचे खड़े हुए थे. इसी दौरान गेट पर तैनात सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह कुछ जवानों को साथ लेकर उनके पास पहुंच गए.
ये भी पढ़ें.. |
टीआई ने आप प्रत्याशी तथा उसके समर्थकों से थोड़ा दूर जाकर खड़े होने की बात कही. यह सुनते ही आप कार्यकर्ता भड़क गए. बताते है कि, टीआई की मौके पर मौजूद आप प्रत्याशी से तीखी नोकझोक होने लगी. इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देख अन्य अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और आप कार्यकर्ताओ के बीच नोकझोंक के धक्का-मुक्की होने लगी. अधिकारियों ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को नियंत्रण किया.
आप प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे है. इसलिए पुलिस उनके दवाब में काम कर रही है. कुछ समय पहले यहां पर केन्द्रीय मंत्री के साथ सैकड़ो की भीड़ मौजूद थी. तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी.