मंदसौर। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में महा अभियान के तहत सोमवार को मंदसौर में भी वैक्सीनेशन हुआ. वैक्सीनेशन के महा अभियान की शुरुआत जिला अस्पताल परिसर में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग की उपस्थिति में हुई.
वैक्सीनेशन महाअभियान से डेल्टा प्लस वेरिएंट पर प्रहार, एक दिन में 1 लाख डोज का लक्ष्य
गौरतलब है कि पूरे देश में 21 जून योग दिवस को वैक्सीनेशन महा अभियान के रूप में भी मनाया जा रहा है. सोमवार को इस महाअभियान की शुरुआत की गई. जिले में 91 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इन वैक्सीनेशन सेंटरों पर तकरीबन 25 हजार व्यक्तियों को एक दिन में वैक्सीन के डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है.