मंदसौर: एफएसटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुराडिया फंटा हनुमान मंदिर चौराहा के पास दोपहर के वक्त एक बोलेरो कार की तलाशी के दौरान एसएफटी ने 18 लाख रुपये जब्त किए हैं. जांच अधिकारी रमेश चंद्र बांगड़ी के मुताबिक ये राशि पिपलिया मंडी टोल प्लाजा की है. कैश पिपलियामंडी टोल नाके से एसबीआई मेन ब्रांच मन्दसौर ले जाया जा रहा था.
जांच अधिकारी रमेश चंद्र बांगड़ी ने बताया कि जावरा नयागांव टोल रोड कंपनी जो कि मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड से अनुबंधित है के कर्मचारी ये पैसा लेकर जा रहे थे. उन्होंने जब तलाशी के दौरान राशि से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो वो नही पेश कर सके. लिहाजा एसएफटी ने 18 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं
जांच अधिकारी का कहना है कि अगर कंपनी के कर्मचारी राशि से संबंधित दस्तावेज पेश करते हैं तो वो नियम के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे.