मंदसौर। शामगढ़ नगर में हर साल की तहर इस साल भी 151 फीट लंबी माता की चुनरी यात्रा महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर से निकली गई. इस मौके पर नगर में जगह-जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
विशाल चुनरी यात्रा माता के मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग शामगढ़ गांव, डिंपल चौराहा, बस स्टैंड मेन रोड, सब्जी मंडी शामगढ़ गांव से होते हुए वापस मंदिर पहुंची. इस विशाल शोभायात्रा में नगर के सैकड़ों लोग भाग लेते हैं, जो धूमधाम से इस यात्रा को निकालते हैं.
कई सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों ने इस चुनरी यात्रा का फूलों के हार से स्वागत किया, यात्रा के दौरान ढोल-धमाके, आतिशबाजी और वाल्मीकि अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा.