ETV Bharat / state

नवरात्रि के पहले दिन भक्तों में दिखा उत्साह, धूम-धाम से निकाली 151 फीट लंबी चुनरी यात्रा - महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर से

मंदसौर के शामगढ़ में151 फीट लंबी माता की चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

धूम-धाम से निकाली 151 फीट लंबी चुनरी यात्रा
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 11:34 PM IST

मंदसौर। शामगढ़ नगर में हर साल की तहर इस साल भी 151 फीट लंबी माता की चुनरी यात्रा महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर से निकली गई. इस मौके पर नगर में जगह-जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

धूम-धाम से निकाली 151 फीट लंबी चुनरी यात्रा


विशाल चुनरी यात्रा माता के मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग शामगढ़ गांव, डिंपल चौराहा, बस स्टैंड मेन रोड, सब्जी मंडी शामगढ़ गांव से होते हुए वापस मंदिर पहुंची. इस विशाल शोभायात्रा में नगर के सैकड़ों लोग भाग लेते हैं, जो धूमधाम से इस यात्रा को निकालते हैं.


कई सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों ने इस चुनरी यात्रा का फूलों के हार से स्वागत किया, यात्रा के दौरान ढोल-धमाके, आतिशबाजी और वाल्मीकि अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा.

मंदसौर। शामगढ़ नगर में हर साल की तहर इस साल भी 151 फीट लंबी माता की चुनरी यात्रा महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर से निकली गई. इस मौके पर नगर में जगह-जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

धूम-धाम से निकाली 151 फीट लंबी चुनरी यात्रा


विशाल चुनरी यात्रा माता के मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग शामगढ़ गांव, डिंपल चौराहा, बस स्टैंड मेन रोड, सब्जी मंडी शामगढ़ गांव से होते हुए वापस मंदिर पहुंची. इस विशाल शोभायात्रा में नगर के सैकड़ों लोग भाग लेते हैं, जो धूमधाम से इस यात्रा को निकालते हैं.


कई सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों ने इस चुनरी यात्रा का फूलों के हार से स्वागत किया, यात्रा के दौरान ढोल-धमाके, आतिशबाजी और वाल्मीकि अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा.

Intro:मंदसौर जिले की शामगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 151 फीट महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर से चुनरी यात्रा नगर के लिए निकली।
जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष वह बच्चे सम्मिलित हुए चुनरी यात्रा का नगर में भव्य स्वागत किया गयाBody:मंदसौर जिले के शामगढ़ मैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां महिषासुर मदनी की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई।

विशाल चुनरी यात्रा मां के दरबार से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग शामगढ़ गांव डिंपल चौराहा बस स्टैंड मेन रोड सब्जी मंडी शामगढ़ गांव होते हुए पुनः मां के दरबार पहुंची यह चुनरी यात्रा प्रतिवर्ष एकम के दिन नगर भ्रमण करती हैं।

इस विशाल शोभायात्रा में नगर के सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे भाग लेते हैं 151 फीट लंबी है चुनरी यात्रा बड़े जोर शोर से नगर भ्रमण करती हैं, नगर में जगह-जगह विशाल चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया,

कई सामाजिक संस्थाओं व्यापारियों द्वारा मां की चुनरी यात्रा का पुष्प हार से स्वागत किया गया., ढोल धमाके आतिशबाजी के साथ बाल्मीकि अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा, ज्ञात हो कि मां महिषासुर मर्दिनी का मंदिर अति प्राचीन व चमत्कारी स्थल है । यहां पर जो भी मनो कामना की जाती हैं मां उसे पल में पूरी कर देती है।

1 बाइट श्रद्धालु
2 बाइट श्रद्धालु

शामगढ़ संवाददाता जीवन साँकला की रिपोर्टConclusion:मंदसौर जिले की शामगढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 151 फीट महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर से चुनरी यात्रा नगर के लिए निकली।
जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष वह बच्चे सम्मिलित हुए चुनरी यात्रा का नगर में भव्य स्वागत किया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.