मण्डला। महाराजपुर थाना के हिरदेनगर चौकी अंतर्गत भपसा गांव में एक युवक ने आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से अपने ही परिजनों पर हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में एक महिला और बीचबचाव करने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है. घायलों में दो की हालत नाजुक है, जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि मण्डला के जिला चिकित्सालय में गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को लाया गया. इन पर युवक ने तेज धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया था. जिसके बाद हिरदेनगर चौकी पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद भपसा पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. धारदार हथियार से हमला करने के चलते आरोपी पर धारा 307 का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.