मंडला। एक क्रिकेट का बादशाह तो दूसरा जंगल का टाइगर, और जब दोनों ही आमने सामने हों फिर देखने वालों का रोमांच आसमान छू जाता है. दरअसल एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास की घोषणा इंस्टाग्राम पर जरूर कर दी है, लेकिन उनके फैंस फॉलोइंग में कोई कमी कभी रही नहीं और इसका गवाह है कान्हा टाइगर रिजर्व में ली गई वो फोटो जिसे लाखों की संख्या में लोगों ने पसन्द किया था, जिसमें उन्होंने टाइगर्स को बचाने का संदेश भी दिया था.
दरअसल, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक महेंद्र सिंह धोनी कान्हा नेशनल पार्क में रुके थे. बात 30 जनवरी की है जब एमएस जंगल सफारी के लिए जिप्सी में निकले ही थे कि उनकी जिप्सी के करीब ही बाघ, बाघिन और उनके शावक आ गए, जिन्हें देखकर धोनी और उनकी पत्नी काफी रोमांचित हो उठे और फिर दोनों ने फोटोग्राफ भी लिए, जिसे धोनी ने अपने चाहने वालों के लिए शेयर भी किया था.
क्रिकेट हो या फिर फैन्स फॉलोइंग धोनी हर जगह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. इसके साथ ही फैन्स के साथ फोटो खिंचाने से भी गुरेज नहीं करते हैं. जोकि मंडला में देखने को मिला है, जहां धोनी के लाखों चाहने वाले हैं और ऐसे में कान्हा पार्क में जितने भी लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे उनके साथ धोनी मिलते भी थे और सेल्फी भी खिंचाते थे.
धोनी को होटल में साक्षी ने स्वीटी कहकर बुलाया तो धोनी शर्मा गए थे, और किसी के मोबाइल में यह वीडियो कैद होने के बाद खूब वायरल भी हुआ था. यह धोनी का ऐसा वीडियो था जो उनके शर्मीले पन का गवाह बना, धोनी को भी शायद यह नहीं पता रहा होगा कि वे ऐसे शर्माते भी हैं. इसके अलावा इस दौरान धोनी और उनका परिवार मस्ती के मूड में ही थे, जो आपस में हंसी मजाक करते एक दूसरे को छेड़ते या फिर चाहने वालों के साथ भी हंसी मजाक करते दिखाई दिए.