मंडला। मध्यप्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिये मतदान जारी है, लेकिन मंडला लोसकभा क्षेत्र में गर्मी का कुछ ज्यादा ही असर दिखायी दे रहा है. वोटर घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा है. 43 डिग्री तापमान होने से लोग घरों में दुबके हैं.
गर्मी का असर शहरी क्षेत्र में भी दिख रहा है. जहां दोपहर में मतदान के लिये पोलिंग बूथों पर सुबह की अपेक्षा लोगों की कम संख्या दिख रही है. निवास विधानसभा क्षेत्र के सेमरखापा के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का टोटा है. इन बूथों पर सुबह जहां मतदाताओं की लाइन लगी थी वहीं दोपहर होते ही यहां सन्नाटा पसर चुका है.
43 डिग्री तापमान वाली गर्मी वोटिंग प्रतिशित को भी प्रभावित कर सकती है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि शाम तक यहां लोगों की भीड़ दिखेगी.