मंडला। जिला प्रशासन ने जब ग्रामीणों की मांग को तवज्जों नहीं दी, तो उन्होंने खुद ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया. मंडला जिले के घुरवारा गांव में सड़क ना होने के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क ना होने की वजह से गांव के बच्चों को भी स्कूल जाने में भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था.
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क इस कदर बदहाल हो चुकी थी, कि यहां के लोगों का एक कदम चलना भी दुश्वार हो चुका था. सरपंच सचिव को बहुत बार बताया गया, लेकिन इस बदहाल सड़क को देखने वो एक बार भी नहीं पहुंचे. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही चंदा इकट्टा किया, मुरम मंगवाई और खुद ही सड़क बनाने में जुट गए . जिसमे महिलाएं भी बढ़- चढ़कर अपनी भागीदारी दे रही हैं .