ETV Bharat / state

मंडला: ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Villagers are not getting the benefit of government schemes

महाराजपुर के ग्राम पौड़ी पंचायत के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण बार बार जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.जिसे लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Villagers of village Pauri are not getting the benefit of government schemes, memorandum submitted to collector
ग्राम पौड़ी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:28 PM IST

मंडला। जिले के महाराजपुर से लगी हुई ग्राम पौड़ी पंचायत के ग्रामीण पिछले सप्ताह से जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत पौड़ी में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. और सरपंच, सचिव के साथ ही रोजगार सहायक किसी भी सरकारी काम के लिए पैसे की मांग करते रहते हैं.

Villagers of village Pauri deprived of government schemes
सरकारी योजनाओं से वंचित ग्राम पौड़ी के ग्रामीण

ग्राम पंचायत पौड़ी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर पंचायत के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों के आरोप है कि न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें दिया जा रहा है, और न ही उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है. साथ ही बीते कई सालों से बहुत से घरों पर आज भी शौचालय नहीं है और लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.

Lack of toilet does not have to go out for defecation
शौचालय का निर्माण नहीं होने से शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है

ग्रामीणों का कहना है कि बार बार जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी ग्राम पंचायत से उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है, कि अभी उनके प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति नहीं हुई है. इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को खुद ही कराने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लगातार सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की शिकायत जिला मुख्यालय पहुंचकर की है, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है.

वहीं जब इस पूरे मामले में जनपद पंचायत के अधिकारी मनीष बागरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, और इस पर जांच भी कराई जा रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है, कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नियमों के मुताबिक ही दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जिस क्रम में और टारगेट के अनुसार प्राप्त होती है, उसी लिहाज से इनका कार्य कराया जा रहा है. वहीं शौचालय के निर्माण को लेकर उन्होंने जांच की बात कही है.

मंडला। जिले के महाराजपुर से लगी हुई ग्राम पौड़ी पंचायत के ग्रामीण पिछले सप्ताह से जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत पौड़ी में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. और सरपंच, सचिव के साथ ही रोजगार सहायक किसी भी सरकारी काम के लिए पैसे की मांग करते रहते हैं.

Villagers of village Pauri deprived of government schemes
सरकारी योजनाओं से वंचित ग्राम पौड़ी के ग्रामीण

ग्राम पंचायत पौड़ी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर पंचायत के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों के आरोप है कि न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें दिया जा रहा है, और न ही उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है. साथ ही बीते कई सालों से बहुत से घरों पर आज भी शौचालय नहीं है और लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.

Lack of toilet does not have to go out for defecation
शौचालय का निर्माण नहीं होने से शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है

ग्रामीणों का कहना है कि बार बार जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी ग्राम पंचायत से उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है, कि अभी उनके प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति नहीं हुई है. इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को खुद ही कराने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लगातार सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की शिकायत जिला मुख्यालय पहुंचकर की है, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है.

वहीं जब इस पूरे मामले में जनपद पंचायत के अधिकारी मनीष बागरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, और इस पर जांच भी कराई जा रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है, कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नियमों के मुताबिक ही दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जिस क्रम में और टारगेट के अनुसार प्राप्त होती है, उसी लिहाज से इनका कार्य कराया जा रहा है. वहीं शौचालय के निर्माण को लेकर उन्होंने जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.