मंडला। मध्यप्रदेश की 28 सीटों में से 27 सीटों पर मतगणना जारी है, जबकि एक सीट पर बीजेपी ने जीत का खाता खोल दिया है. मांधाता सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह को हराया है. मध्यप्रदेश उपचुनाव के शुरूआती रुझानों में बीजेपी की बढ़त को लेकर मंडला से सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार पर जनता ने भरोसा जताया है. वहीं बिहार के चुनाव के आ रहे परिणामों को लेकर भी फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगली बार पार्टी बंगाल भी फतह करेगी.
फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि मध्य प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेसी सरकार की नाकामी और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार की गई मेहनत जीत की मुख्य वजह है. चुनावों के नतीजे आने के बाद ही यह समीक्षा की जाएगी की किस मुद्दे को लेकर जनता ने उन्हें वोट किया है, फिलहाल सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने बधाई दी है.
वहीं बिहार के आ रहे परिणाम को लेकर फगन सिंह कुलस्ते का कहना है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के द्वारा किए गए जन हितेषी कार्यों को देखते हुए एनडीए को समर्थन दिया है और इसके बाद अगली तैयारी बंगाल की है जहां भी भाजपा सरकार बनाने को लेकर मैदान में उतरेगी.