मंडला। रमजान पर्व के संबंध में जिला योजना भवन में बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से रमजान पर्व पर घरों में ही इबादत कर मनाने का निर्णय लिया गया. रमजान पर्व को लेकर कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा एक बैठक योजना भवन में बुलाई गई थी. जहां रमजान पर्व के संबंध में की गई प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी गई.
बैठक में कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए पर्व के दौरान सुरक्षा के मानकों का पालन किया जाना आवश्यक है. कलेक्टर ने कहा कि, रमजान पर्व के दौरान लॉकडाउन एवं धारा- 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन किया जाए. किसी भी प्रकार के रैली अथवा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं. सभी लोग मस्जिद जाने के बजाय अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करते हुए इबादत करें. कलेक्टर ने कहा कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप 2 व्यक्तियों के बीच एक मीटर से 6 फीट तक की दूरी होनी चाहिए.
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि, पड़ोसी जिलों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी सीमाएं सील की गई हैं. कोरोना वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं है. इसके संक्रमण से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता ही एक मात्र उपाय है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. सभी ने मिलजुलकर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार मनाने का निर्णय लिया.
बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए, विषयों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर बैठक में उपस्थित लोगों को पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए मास्क का वितरण किया गया. बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीओ पुलिस एव्ही सिंह, मौलाना अतीकुर्रहमान सहित मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.