मंडला। विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच लड़ाई का वीडियो बीते दो दिन पहले वायरल हुआ था. जिसमें एक बाघिन को इम्प्रेस करते हुए दो बाघ आपस में भिड़ गए थे. ऐसा ही एक और वीडियो पर्यटकों के द्वारा सरही रेंज में बनाया गया. जिसमें बाघ टी-7 और एम-3 के बीच संघर्ष हुआ. जिसका वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है.
कान्हा नेशनल पार्क में इस मौसम में बाघों के टेरिटरी वाले क्षेत्रों में अक्सर ही वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है. इससे पहले भी एक बाघिन को इंप्रेस करने के लिए एक साथ दो बाघ पहुंच गए थे और फिर दोनों बाघों के बीच झगड़े का वीडियो भी पर्यटकों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया था, जो खूब वायरल हुआ था.
वहीं कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच लड़ाई का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल हुआ है. ये वीडियो मंगलवार का सरही रेंज का बताया जा रहा है. वीडियो में बाघ टी-7 और एम-3 के बीच संघर्ष हुआ. कान्हा नेशनल पार्क से सूत्रों का कहना है कि इस मौसम में बाघों के टेरिटरी वाले क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामान्य है.