मण्डला। देश भर में लके लॉकडाउन के कारण जगह-जगह लोग फंस गए हैं, इनमें बड़ी संख्या में छात्र भी शामिल हैं, पिछले दिनों कोटा में फंसे छात्रों को प्रदेश सरकार ने वापस लाने के लिए मुहिम चलाई थी. अब मंडला बीजेपी नेता भीष्म द्विवेदी की पहल पर सरकार ने इंदौर में फंसे मंडला के छात्रों को वापस उनके घर पहुंचाया गया. सभी छात्रों का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जहां से उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई.
अभी इंदौर में फंसे जिले के 60 छात्रों को वापस लाया गया है, आगे और भी शहरों में फंसे छात्रों वापस लाया जाएगा. इन सभी छात्रों को चार्टेड बस के जरिए नरसिंहपुर के रास्ते वापस लाया गया. इस दौरान उनके खाने पीने और कोरोना के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया, घर लौटने के बाद छात्र भी काफी खुश दिखे.
बता दें कि, इंदौर में फंसे यह छात्र- छात्राएं लंबे समय से सोशल मीडिया में मण्डला वापस लौटने की गुहार लगा रहे थे, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने संज्ञान लिया और सभी की एक सूची तैयार की गई. जिन्हें अलग-अलग इलाकों से लेकर इंदौर से मण्डला लाया गया. इससे पहले भी इंदौर के साथ ही कुछ अन्य शहरों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को वापस लाया जा चुका है.