मंडला। जिले के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे न बोल पाते हैं और न सुन पाते हैं, लेकिन अपने मन की अभिव्यक्ति को बयां करने में किसी से पीछे नहीं हैं. दीवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में ये बच्चे अपनी कला और हुनर को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए मिट्टी के सुंदर-सुंदर दीए बना रहे हैं.
मूक-बधिर बच्चे अपने हाथों से सजा रहे सुंदर-सुंदर दीए, स्वदेशी का दे रहे संदेश - mud pots news
मंडला जिले के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दीवाली में स्वदेशी वस्तुओं का संदेश देने के उद्देश्य से मिट्टी के सुंदर-सुंदर दीए बना रहे हैं और अपनी कला और हुनर का परिचय दे रहे हैं.
स्पेशल चाइल्ड अपने हाथों से सज़ा रहे दिए
मंडला। जिले के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे न बोल पाते हैं और न सुन पाते हैं, लेकिन अपने मन की अभिव्यक्ति को बयां करने में किसी से पीछे नहीं हैं. दीवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में ये बच्चे अपनी कला और हुनर को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए मिट्टी के सुंदर-सुंदर दीए बना रहे हैं.
Intro:मण्डला के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे न बोल पाते हैं न सुन पाते लेकिन अपने मन की अभिव्यक्ति को बयां करने में पीछे भी नहीं रहते दीवाली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में स्वदेशी दिए के प्रयोग का संदेश ये बच्चे दे रहे हैं जिससे कि दिए बनाने वाले परिवारों का घर भी रौशन हो सके वहीं इन दियों को बेच कर ही स्पेशल चाइल्ड के लिए मिठाई पटाखे और कपड़े खरीदे जाएंगे तो क्या आप भी करेंगे इनकी मदद
Body:दीवाली के त्यौहार की तैयारी स्पेशल चाइल्ड स्कूल में अलग ही तरह से हो रही है यहाँ ये नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हाथों से मिट्टी के दियों को संवार रहे हैं जिनमे इनकी अपनी कल्पना की झलक साफ दिखाई दे रही हैं बोल और सुन नहीं पाने वाले ये बच्चे समाझ को यह संदेश भी देना चाह रहे हैं कि स्वदेशी मिट्टी के दियों का ही प्रयोग दीवाली में सभी को करना चाहिए जिससे छोटे कलाकारों की आर्थिक मदद हो सके वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि इन स्पेशल चाइल्ड में कुछ ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनकी मदद के लिए इन दियों को स्टॉल लगा कर बेचा जाएगा और मिलने वाली राशि से उन बच्चों के लिए मिठाई,कपड़े और पटाखे लाए जाएंगे,वहीं इन बच्चों के द्वारा दीवाली की सजावट के लिए,झूमर,तोरण भी बनाई जाएंगीं जिससे सभी बच्चों की मदद हो सके।
Conclusion:इस दीवाली में स्वदेशी के साथ ही स्वावलंबन का संदेश तो इन स्पेशल चाइल्ड ने दे दिया लेकिन क्या आप और हम भी तैयार हैं इनकी मदद के लिए? आइये हम भी भागीदार बने इन स्पेशल चाइल्ड के स्पेशल प्रयास के हम भी बढ़ाएं एक कदम इनकी मदद के लिए।
बाईट--प्रिया पमनानी, प्रिंसिपल,स्पेशल चाइल्ड स्कूल
Body:दीवाली के त्यौहार की तैयारी स्पेशल चाइल्ड स्कूल में अलग ही तरह से हो रही है यहाँ ये नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हाथों से मिट्टी के दियों को संवार रहे हैं जिनमे इनकी अपनी कल्पना की झलक साफ दिखाई दे रही हैं बोल और सुन नहीं पाने वाले ये बच्चे समाझ को यह संदेश भी देना चाह रहे हैं कि स्वदेशी मिट्टी के दियों का ही प्रयोग दीवाली में सभी को करना चाहिए जिससे छोटे कलाकारों की आर्थिक मदद हो सके वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि इन स्पेशल चाइल्ड में कुछ ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनकी मदद के लिए इन दियों को स्टॉल लगा कर बेचा जाएगा और मिलने वाली राशि से उन बच्चों के लिए मिठाई,कपड़े और पटाखे लाए जाएंगे,वहीं इन बच्चों के द्वारा दीवाली की सजावट के लिए,झूमर,तोरण भी बनाई जाएंगीं जिससे सभी बच्चों की मदद हो सके।
Conclusion:इस दीवाली में स्वदेशी के साथ ही स्वावलंबन का संदेश तो इन स्पेशल चाइल्ड ने दे दिया लेकिन क्या आप और हम भी तैयार हैं इनकी मदद के लिए? आइये हम भी भागीदार बने इन स्पेशल चाइल्ड के स्पेशल प्रयास के हम भी बढ़ाएं एक कदम इनकी मदद के लिए।
बाईट--प्रिया पमनानी, प्रिंसिपल,स्पेशल चाइल्ड स्कूल