ETV Bharat / state

रोड निर्माण कम्पनी कर रही अवैध उत्खनन, ग्रामीण परेशान - प्रधानमंत्री रोड

जीडीसीएल कम्पनी के द्वारा समनापुर गांव के पंचायत क्षेत्र में किए गए अवैध उत्खनन से सड़क पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं.

road-construction-company-is-doing-illegal-excavation-in-mandla
रोड निर्माण कम्पनी कर रही अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:15 AM IST

मंडला। जिले में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. बीजाडांडी विकासखण्ड के समनापुर गांव में जीडीसीएल कम्पनी के द्वारा पंचायत क्षेत्र में उत्खनन किया जा रहा है, जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए रोड भी खराब हो रहे हैं.

रोड निर्माण कम्पनी कर रही अवैध उत्खनन

ग्रामीणों का कहना है कि जीडीसीएल कम्पनी के द्वारा पंचायत क्षेत्र में किए गए उत्खनन से लोग परेशान हो रहे हैं. साथ ही डंपरों से अनहोनी होने की आशंका भी बनी रहती है. वहीं ग्राम पंचायत के सचिव जगदीश झारिया की पंटात या उनकी तरफ से उत्खनन की कोई अनुमति नहीं दी गई है. इसकी शिकायत वह विभाग से करेंगे.

मंडला। जिले में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. बीजाडांडी विकासखण्ड के समनापुर गांव में जीडीसीएल कम्पनी के द्वारा पंचायत क्षेत्र में उत्खनन किया जा रहा है, जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए रोड भी खराब हो रहे हैं.

रोड निर्माण कम्पनी कर रही अवैध उत्खनन

ग्रामीणों का कहना है कि जीडीसीएल कम्पनी के द्वारा पंचायत क्षेत्र में किए गए उत्खनन से लोग परेशान हो रहे हैं. साथ ही डंपरों से अनहोनी होने की आशंका भी बनी रहती है. वहीं ग्राम पंचायत के सचिव जगदीश झारिया की पंटात या उनकी तरफ से उत्खनन की कोई अनुमति नहीं दी गई है. इसकी शिकायत वह विभाग से करेंगे.

Intro:रोड निर्माण कंम्पनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जारहा अवेद उत्खनन, सम्बंधित विभाग अवेद उत्खनन पे रोक लगाने में हो रहा नाकाम।।
एंकर-आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला ज़िले में अवेद उत्खनन का कारोबार जोरो से चल रहा हैं जिस ओर सम्बंधित विभाग ध्यान नही दे रहा हैं। ताजा मामला जिले के बीजाडांडी विकाशखण्ड क्षेत्र के समनापुर गांव का हैं यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं जीडीसीएल कंम्पनी के द्वारा हमारी पंचायत क्षेत्र से भारी मात्रा में अवेद उत्खनन किया जारहा हैं जिससे प्रधानमंत्री रोड भी खराब हो रही हैं साथ ही डम्फरो से अनहोनी होने की संभावना बनी रहती हैं।
शिकायत के बाबजूद सम्बंधित विभाग कार्यवाही करने को तैयार नही है।
बाइट 1- ग्रामीण
बाइट 2- ग्रामीण
वही ग्राम पंचायत के सचिव जगदीश झारिया का कहना हैं ग्रामीणों ने बताया कि रोड किनारे कुछ डम्फरो द्वारा अवेद उत्खनन किया जारहा हैं जिसकी शिकायत में सम्बंधित विभाग से करने जारहा हूं। पंचायत या मेरी तरफ से किसी भी व्यक्ति को उत्खनन की अनुमति नही दी गई हैं।

बाइट 3- जगदीश झारिया- ग्राम पंचायत सचिव

व्हीओ- वही जब अवेद उत्खनन की जानकारी जब ग्रामीणों और पत्रकारों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी तो उल्टा पुलिस कर्मी ग्रामीणों और पत्रकारों को थाने ले जाने का दबाब बनाने लगा।
mpc10083Body:रोड निर्माण कंम्पनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जारहा अवेद उत्खनन, सम्बंधित विभाग अवेद उत्खनन पे रोक लगाने में हो रहा नाकाम।।

एंकर-आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला ज़िले में अवेद उत्खनन का कारोबार जोरो से चल रहा हैं जिस ओर सम्बंधित विभाग ध्यान नही दे रहा हैं। ताजा मामला जिले के बीजाडांडी विकाशखण्ड क्षेत्र के समनापुर गांव का हैं यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं जीडीसीएल कंम्पनी के द्वारा हमारी पंचायत क्षेत्र से भारी मात्रा में अवेद उत्खनन किया जारहा हैं जिससे प्रधानमंत्री रोड भी खराब हो रही हैं साथ ही डम्फरो से अनहोनी होने की संभावना बनी रहती हैं।
शिकायत के बाबजूद सम्बंधित विभाग कार्यवाही करने को तैयार नही है।
बाइट 1- ग्रामीण
बाइट 2- ग्रामीण
वही ग्राम पंचायत के सचिव जगदीश झारिया का कहना हैं ग्रामीणों ने बताया कि रोड किनारे कुछ डम्फरो द्वारा अवेद उत्खनन किया जारहा हैं जिसकी शिकायत में सम्बंधित विभाग से करने जारहा हूं। पंचायत या मेरी तरफ से किसी भी व्यक्ति को उत्खनन की अनुमति नही दी गई हैं।

बाइट 3- जगदीश झारिया- ग्राम पंचायत सचिव

व्हीओ- वही जब अवेद उत्खनन की जानकारी जब ग्रामीणों और पत्रकारों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी तो उल्टा पुलिस कर्मी ग्रामीणों और पत्रकारों को थाने ले जाने का दबाब बनाने लगा।
mpc10083Conclusion:रोड निर्माण कंम्पनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जारहा अवेद उत्खनन, सम्बंधित विभाग अवेद उत्खनन पे रोक लगाने में हो रहा नाकाम।।

एंकर-आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला ज़िले में अवेद उत्खनन का कारोबार जोरो से चल रहा हैं जिस ओर सम्बंधित विभाग ध्यान नही दे रहा हैं। ताजा मामला जिले के बीजाडांडी विकाशखण्ड क्षेत्र के समनापुर गांव का हैं यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं जीडीसीएल कंम्पनी के द्वारा हमारी पंचायत क्षेत्र से भारी मात्रा में अवेद उत्खनन किया जारहा हैं जिससे प्रधानमंत्री रोड भी खराब हो रही हैं साथ ही डम्फरो से अनहोनी होने की संभावना बनी रहती हैं।
शिकायत के बाबजूद सम्बंधित विभाग कार्यवाही करने को तैयार नही है।
बाइट 1- ग्रामीण
बाइट 2- ग्रामीण
वही ग्राम पंचायत के सचिव जगदीश झारिया का कहना हैं ग्रामीणों ने बताया कि रोड किनारे कुछ डम्फरो द्वारा अवेद उत्खनन किया जारहा हैं जिसकी शिकायत में सम्बंधित विभाग से करने जारहा हूं। पंचायत या मेरी तरफ से किसी भी व्यक्ति को उत्खनन की अनुमति नही दी गई हैं।

बाइट 3- जगदीश झारिया- ग्राम पंचायत सचिव

व्हीओ- वही जब अवेद उत्खनन की जानकारी जब ग्रामीणों और पत्रकारों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी तो उल्टा पुलिस कर्मी ग्रामीणों और पत्रकारों को थाने ले जाने का दबाब बनाने लगा।
mpc10083
Last Updated : Nov 27, 2019, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.