मंडला। पितृ मोक्ष अमावस्या पर मंडला में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने शहीद सैनिकों और कोरोना वॉरियर्स की शांति और मोक्ष की कामना के साथ नर्मदा नदी पर बने संगम स्थल पर पूजा कर तर्पण किया. मंडला में इस बार यह का तर्पण खास रहा. जहां सांसद संपतिया उइके ने एक सर्वधर्म सभा का आयोजन भी कराया, जिसमें शहीदों और कोरोना वॉरियर्स के मोक्ष के लिए पूजा की गई.
आयोजन के बारे में राज्यसभा सांसद ने बताया कि पितृमोक्ष अमावस्या के दिन मृत्यु को प्राप्त लोगों का तर्पण किया जाता है और इससे प्रसन्न होकर हम सभी को पितरों का आशीर्वाद मिलता है. उन्होंने कहा कि समाज में बहुत से लोग ऐसे है, जिनका कोई नहीं होता ऐसे में उनका तर्पण भी नहीं हो पाता इस लिए उन्होंने यहां सभी का तर्पण किया और नर्मदा के तट पर ही सभी धर्म के गुरुओं को आमंत्रित कर ऐसे लोगों के मोक्ष की कामना और प्रार्थना की.