मंडला। बिछिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत औरई के रोजगार सहायक पर मनमानी कीमत पर सामान खरीदने का आरोप लगाया जा रहा है. रोजगार सहायक पवन ठाकुर पर आरोप है कि वे पंचायत कार्यों के लिए अपने ही भाई की दुकान से ज्यादातर सामान खरीदता है, उसका बिल मनमाने तरीके से बनवाता है. इसके अलावा पीएम आवास हितग्राहियों से भी पैसे मांगने के आरोप हैं. जैसे ही इन आरोपों का खुलासा हुआ तो लोग रोजगार सहायक के खिलाफ तरह-तरह की बातें करने लगे. वहीं इन घोटालों के आरोप सुन रोजगार सहायक को चक्कर आ गए.
जनता ने मांगा जवाब तो आया चक्कर
जानकारी के मुताबिक जब ग्रामीणों ने रोजगार सहायक से नलजल योजना की वसूली और पंचायत से कराए गए कार्यों का हिसाब मांगा, तो पहले तो वे जवाह नहीं दे पाए. फिर देखते ही देखते उन्हें चक्कर आ गए. जिसके बाद ग्रामीणों का कहना है कि ये घोटाले का चक्कर है.
पढ़ेंः महेश्वर में एक बार फिर नजर आएगा लाइट-कैमरा और एक्शन
अपर कलेक्टर से की गई शिकायत
अब रोजगार सहायक की शिकायत अपर कलेक्टर से की गई है, जिसके बाद ही खुलासा हो सकेगा.