ETV Bharat / state

मंडला: राशन माफिया के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कलेक्ट्रेट पहुंच कर जताया विरोध - ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा

मण्डला के घुघरी तहसील के खोंढा खुदरा गांव के ग्रामीणों को पिछले आठ महीनों से राशन की दुकान से अनाज नहीं मिल रहा. जबकि सभी ग्रामीणों के पास राशन कार्ड हैं.

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 10:33 PM IST

मण्डला। घुघरी तहसील के खोंढा खुदरा गांव के ग्रामीणों को पिछले आठ महीनों से राशन की दुकान से अनाज नहीं मिल रहा. जबकि सभी ग्रामीणों के पास राशन कार्ड हैं. ऐसे में भारी संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की. जिसके बाद खाद्य अधिकारी एक्शन मोड में दिखे.


मण्डला के ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती हैं. इसकी बानगी उस समय देखने मिली जब सैकड़ों ग्रामीणों से ने घुघरी विकासखण्ड जिला मुख्यालय पहुंच कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि वन ग्राम गोरखपुर में उनके राशन की दुकान है, लेकिन उन्हें पिछले आठ महीने से राशन नहीं मिल रहा है.

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण


वे अपने राशन कार्ड लेकर अनाज लेने जाते हैं, तो लैम्पस सोसाइटी से उन्हें खाली हाथ यह कह कर लौटा दिया जाता है, कि उनके खाते का अनाज ही नहीं आया है. ऐसे में लगातार बैरंग लौटते गरीब आदिवासियों की हिम्मत आठ महीने की मायूसी के बाद जबाब दे गई. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं ग्रामीणों को देख अधिकारी एक्शन मोड में दिखे. जिले के मुखिया ने तुरंत ही जानकारी से अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

मण्डला। घुघरी तहसील के खोंढा खुदरा गांव के ग्रामीणों को पिछले आठ महीनों से राशन की दुकान से अनाज नहीं मिल रहा. जबकि सभी ग्रामीणों के पास राशन कार्ड हैं. ऐसे में भारी संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की. जिसके बाद खाद्य अधिकारी एक्शन मोड में दिखे.


मण्डला के ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती हैं. इसकी बानगी उस समय देखने मिली जब सैकड़ों ग्रामीणों से ने घुघरी विकासखण्ड जिला मुख्यालय पहुंच कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि वन ग्राम गोरखपुर में उनके राशन की दुकान है, लेकिन उन्हें पिछले आठ महीने से राशन नहीं मिल रहा है.

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण


वे अपने राशन कार्ड लेकर अनाज लेने जाते हैं, तो लैम्पस सोसाइटी से उन्हें खाली हाथ यह कह कर लौटा दिया जाता है, कि उनके खाते का अनाज ही नहीं आया है. ऐसे में लगातार बैरंग लौटते गरीब आदिवासियों की हिम्मत आठ महीने की मायूसी के बाद जबाब दे गई. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं ग्रामीणों को देख अधिकारी एक्शन मोड में दिखे. जिले के मुखिया ने तुरंत ही जानकारी से अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Intro:मण्डला जिले की घुघरी तहसील के खोंढा खुदरा गाँव के ग्रामीणों को पिछले आठ महीनों से राशन की दुकान से अनाज नहीं मिल रहा है,जबकि सभी के पास राशन कार्ड हैं ऐसे में इन आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुँच कर जब शिकायत की तो अफरातफरी मच गई खाद्य अधिकारी एक्शन मोड़ में दिखे तो जिले के मुखिया ने तुरंत ही जानकारी से अवगत कराने अधिकारी को निर्देश दिए


Body:मण्डला जिले के ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती हैं इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब आधा सैकड़ा से भी ज्यादा ग्रामीण घुघरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खोड़ा खुदरा से जिला मुख्यालय पहुँचे और जानकारी दी कि वन ग्राम गोरखपुर में उनके राशन की दुकान है लेकिन यहाँ बीते आठ महीने से जब भी अपने राशन कार्ड लेकर अनाज लेने जाते हैं तो लैम्पस सोसाइटी से उन्हें खाली हाथ यह कह कर लौटा दिया जाता है कि उनके खाते का अनाज ही नहीं आया,ऐसे में लगातार बैरंग लौटते गरीब आदिवासियों की हिम्मत आठ महीने की मायूसी के बाद जबाब दे गई और उन्होंने जिले के मुखिया का दरवाजा खटखटाया तो इतने लोगों की भीड़ देख कर जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डे को उनके बीच आना पड़ा और समस्या सुनने के बाद वे एक्शन मोड़ में दिखे और तुरन्त ही इस लापरवाही के लिए जिम्मदारों से जबाब माँगते दिखे, लोगों ने कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद्र जाटिया को बताया कि खोंडा खुदरा की सोसाइटी वन ग्राम गोरखपुर में है जहाँ से अनाज कुछ ही कार्डधारी ग्रामीणों को दिया जा रहा जबकि बाकी के ग्रामीण अपने अधिकार और हक के अनाज पाने को तरस रहे हैं


Conclusion:मण्डला जिला आदिवासी बहुल है और दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले इन गरीब आदिवासियों का हक किस तरह से मारा जाता है इसका उदाहरण है आठ महीनों से इन्हें न मिल पाने वाला अनाज,अब जरूरत है जिला मुख्यालय में बैठे उन आला हुक्मरानों को इन ग्रामीण क्षेत्रों में से परिचित होने की जहाँ तक पहुँचते हुए तमाम सरकारी योजनाएं धराशायी हो जाती हैं।

बाईट--ग्रामीण महिला
बाईट-- ग्रामीण,खोंडा खुदरा
बाईट--ओपी पाण्डे, जिला आपूर्ति अधिकारी मण्डला
बाईट--जगदीश चन्द्र जाटिया,कलेक्टर मण्डला
Last Updated : Aug 6, 2019, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.