मण्डला। एक फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी, इससे पहले उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था. केंद्र सरकार के इस बजट से देश के सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं.
मण्डला के शासकीय महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर शरद नारायण खरे का कहना है कि इस बजट में आयकर की सीमा में और छूट दी जानी चाहिए, साथ ही बुनियादी सुविधाओं के लिए अलग से प्रावधान किए जाने की भी जरूरत है.
शिक्षाविद शरद नारायण खरे का कहना है कि इस बजट में नौकरी पेशा लोगों को और राहत दी जानी चाहिए क्योंकि ये ऐसा वर्ग है जो पूरी ईमानदारी से अपना टैक्स भरता है, जबकि बुनियादी सेवाओं, जिनमें पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन आते हैं, उनका और विस्तार किया जाना चाहिए. स्कूलों का उन्नयन किया जाए और घरेलू बचत को बढ़ाने के लिए नई स्कीमें लागू की जाएं.