मंडला। 70 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन आज बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर मंडला पहुंची. जहां उन्होंने कुलस्ते को पारिवारिक मित्र बताते हुए उनकी तारीफ की. पूनम ने कहा कि कुलस्ते उनके पारिवारिक मित्र हैं ऐसे में उनके नामांकन के अवसर पर उन्हें मण्डला आना ही था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जमकर तरीफ की.
पूनम ढिल्लन का कहना है कि फग्गन सिंह कुलस्ते ने मण्डला लोकसभा क्षेत्र में लगातार विकास के काम किये हैं और कुछ काम जो बच गए हैं, उन्हें पूरा करने में वक्त लगेगा. क्योंकि कोई भी काम एकदम स पूरे नहीं होते हैं. इसके साथ ही पूनम का कहना था कि फग्गन सिंह कुलस्ते आदिवासियों के बड़े नेता हैं और वे इस समुदाय की समस्या को दिल्ली तक ले जाने का काम कर रहे हैं.
पूनम ढिल्लन ने साल 2004 में बीजेपी ज्वाइन किया था और वे मुंबई से बीजेपी की उपाध्यक्ष भी है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी का सपोर्ट करते हुए कहा कि उम्मीद है कि जनता इस बार भी नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तरीफ की और कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल एक नई शक्ति बन कर विश्व पटल पर उभरा है बल्कि देश के भीतर भी उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों को जनता बेहतर से समझ रही है.