मंडला। जिले में आम जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिये मंडला पुलिस द्वारा सभी प्रयास लगातार किये जा रहे हैं. और पुलिस अधीक्षक मंडला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस ने नए-नए तरीकों से आम जनता को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को संदेश देकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके.
इसी कड़ी में थाना कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाजार में घूमने वाले व्यक्तियों को अनूठे तरीके से समझाइश दी. सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य है. लेकिन फिर भी कई लोगों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के इस महत्वपूर्ण नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों की आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाई जिससे कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो.
पुलिस ने इन व्यक्तियों को सदबुद्धि देने के लिये हाथ जोड़कर ईश्वर से प्रार्थना भी की. इसके साथ ही पुलिस ने अस्पताल जाकर स्वास्थ्य विभाग के सभी कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसा कर उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया.