मंडला। जिले की नर्मदा, बंजर, बुढ़नेर नदी से रेत भरपूर मात्रा में निकलती है. लेकिन इस रेत का अवैध खनन कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस कार्रवाई का डर नहीं लगता है. ग्रामीणों की कई बार शिकायत के बाद इन रेत माफियाओं पर एक-दो बार कार्रवाई हो पाती है. ऐसे ही बीती रात मानादेही के ग्रामीणों ने रेत भरने आए ट्रैक्टरों को रोककर महाराजपुर पुलिस को मामले की सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को देखने के बाद खनिज विभाग को इसकी सूचना दी. खनिज विभाग ने अवैध तरीके से रेत भरने आए 17 ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्त किया है. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी सूचना हृदयनगर थाना की है, जहां तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रैक्टर से बाइक चालक की टक्कर हो गई. टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग गया, जिसकी खोज की जा रही है. खनिज और पुलिस विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही इन रेत माफियाओं तक सूचना पहुंच जाती है. कई बार जब तक पुलिस पहुंचती है, तब तक ये माफिया भाग जाते हैं.